23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमित शाह के रास्ते में हाथ जोड़े दिखेंगी ममता, तृणमूल ने लगाये स्वागत के पोस्टर

कोलकाता. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के पश्चिम बंगाल के दौरे से पहले पोस्टर वार शुरू हो गया है. अमित शाह राज्य के दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को बीरभूम पहुंचेंगे. इसके पहले, रामपुरहाट से बीरभूम का पूरा रास्ता ममता बनर्जी के पोस्टर-कटआउट से पट गया है. रास्ते भर में तृणमूल नेता और राज्य की मुख्यमंत्री […]

कोलकाता. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के पश्चिम बंगाल के दौरे से पहले पोस्टर वार शुरू हो गया है. अमित शाह राज्य के दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को बीरभूम पहुंचेंगे. इसके पहले, रामपुरहाट से बीरभूम का पूरा रास्ता ममता बनर्जी के पोस्टर-कटआउट से पट गया है. रास्ते भर में तृणमूल नेता और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तथा तृणमूल के जिला अध्यक्ष अणुब्रत के बड़े-बड़े कटआउट दिख रहे हैं.
योजना के मुताबिक श्री शाह हेलीकॉप्टर से बीरभूम जायेंगे. वह गुरुवार सुबह को तारापीठ के प्रसिद्ध काली मंदिर में दर्शन के लिए जायेंगे. हेलीपैड से काली मंदिर का पांच किलोमीटर का पूरा रास्ता ममता बनर्जी के पोस्टरों, कटआउट से पटा दिख रहा है. कई आदमकद कटआउट में ममता बनर्जी की मुस्कराती हुई तस्वीर है, जिसमें वह दोनों हाथ जोड़े लोगों का अभिवादन कर रही हैं. इनमें बांग्ला के अलावा हिंदी में भी संदेश हैं, जिनमें लिखा हुआ है-‘तारापीठ में आये हुए सभी भक्त वृंदों का हार्दिक अभिनंदन.’
तृणमूल के जिला कार्यालय द्वारा सोमवार को काफी हड़बड़ी में ये पोस्टर लगवाये गये. कार्यक्रम के अनुसार: मां तारा दर्शन के बाद अमित शाह लंच पर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और इसके बाद पुरुलिया के लिए रवाना हो जायेंगे, जहां दोपहर को उनकी एक जनसभा है. इस पोस्टर वार पर भाजपा का कहना है कि सारधा घोटाले की सीबीआइ जांच की आंच खुद तक पहुंचता देख दीदी पीएम मोदी तक पहुंचने के लिए बेकरार हो गयी हैं.
भाजपा के बीरभूम प्रभारी स्वरूप सिन्हा ने कहा : वे हमारे प्रधानमंत्री का ध्यान आकर्ष‍ित करने में विफल रही हैं, इसलिए वे अब अमित शाह जी तक पहुंचना चाहती हैं, ताकि अप्रत्यक्ष रूप से किसी तरह प्रधानमंत्री तक पहुंच जायें. हम उनसे पूछना चाहते हैं कि इसके लिए पैसा कहां से आया? ये सब जनता को धोखा देकर किये गये सारधा घोटाले से मिले धन से किया गया है. गौरतलब है कि हाल में हुए पंचायत चुनाव में तृणमूल को बीरभूम की सभी सीटों पर जीत हासिल हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें