Advertisement
कोलकाता : सेप्टिक टैंक में काम कर रहे दो श्रमिकों की दम घुटने से मौत
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के खड़दह थाना अंतर्गत रूइया में एक निजी स्कूल के सेप्टिक टैंक के अंदर काम कर रहे दो श्रमिकों प्रदीप धर (26) और शमीर दास (32) की दम घुटने से मौत हो गयी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. दोनों दैनिक मजदूरी पर काम करते थे. घटना […]
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के खड़दह थाना अंतर्गत रूइया में एक निजी स्कूल के सेप्टिक टैंक के अंदर काम कर रहे दो श्रमिकों प्रदीप धर (26) और शमीर दास (32) की दम घुटने से मौत हो गयी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. दोनों दैनिक मजदूरी पर काम करते थे. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस का अनुमान है कि सेप्टिक टैंक में लगा काठ खोलते समय अचानक गहरे पानी में चले जाने के कारण दम घुटने से दोनों की मौत हुई है. पुलिस शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
बताया गया कि प्रदीप संदेश खाली इलाके का रहने वाला था जबकि शमीर पूर्व मिदनापुर के खेजुरी इलाके का निवासी था. जानकारी के अनुसार, स्कूल में गर्मी की छुट्टी चल रही है. शनिवार सुबह श्रमिक स्कूल के नये सेप्टिक टैंक की ढलाई का काठ खोलने नीचे उतरे थे. बताया गया है कि पहले प्रदीप नीचे गया. उसे मुसीबत में देख कर शमीर उसे बचाने नीचे उतरा लेकिन दोनों ही अंदर फंस गये.
कई घंटे बीत जाने के बाद दोनों की कोई खबर नहीं मिली. काफी देर बाद जब दोनों का पता नहीं चला तो मौके पर मौजूद लोगों ने सेप्टिक टैंक में झांक देखा तो दोनों के शव टैंक के भीतर पानी में उतरा रहे थे. लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी स्कूल प्रबंधन और खड़दाह थाना को दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement