33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रसिद्ध होम्योपैथी चिकित्सक डॉ प्रशांत बनर्जी का निधन

कोलकाता :प्रसिद्ध होम्योपैथी चिकित्सक व प्रशांत बनर्जी होम्योपैथिक रिसर्च फाउंडेशन के संस्थापक व निर्देशक डॉ प्रशांत बनर्जी का हृदयाघात से शुक्रवार की सुबह निधन हो गया. ‘द बनर्जी प्रोटोकॉल’ के आविष्कारक डॉ बनर्जी की उम्र 85 वर्ष थी. मंगलवार को ह्रदयाघात के बाद उन्हें कोलकाता के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शुक्रवार की […]

कोलकाता :प्रसिद्ध होम्योपैथी चिकित्सक व प्रशांत बनर्जी होम्योपैथिक रिसर्च फाउंडेशन के संस्थापक व निर्देशक डॉ प्रशांत बनर्जी का हृदयाघात से शुक्रवार की सुबह निधन हो गया. ‘द बनर्जी प्रोटोकॉल’ के आविष्कारक डॉ बनर्जी की उम्र 85 वर्ष थी. मंगलवार को ह्रदयाघात के बाद उन्हें कोलकाता के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

शुक्रवार की सुबह फिर से दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया. शुक्रवार की शाम को केवड़ातला स्थित श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया. पश्चिम बंगाल के उपभोक्ता मामलों के मंत्री साधन पांडेय, बिजली मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय, प्रसिद्ध फिल्म निदेशक अर्पणा सेन सहित अन्य ने डॉ बनर्जी के निधन पर गहरा शोक जताया है.

वृद्धावस्था के बावजूद डॉ बनर्जी अभी भी एल्गिन रोड स्थित अपने क्लीनिक में होम्योपैथी डॉक्टरों की टीम की मदद से प्रत्येक दिन लगभग 800 से 900 रोगियों की चिकित्सा करते थे. वह भारत सरकार के स्वास्थ्य व परिवार मंत्रालय में मानद सलाहाकार थे और भारत सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय के प्रोग्राम एडवाइजरी कमेटी फॉर द नेशनल कैंसर कंट्रोल प्रोग्राम के सहालाकार कमेटी के सदस्य भी थे.
झारखंड के मिहिजाम इंस्टीच्यूट ऑफ होम्योपैथी से की थी पढ़ाई
डॉ प्रशांत बनर्जी प्रसिद्ध होम्योपैथी चिकित्सक डॉ प्रेशनाथ बनर्जी की दूसरी संतान थे और पंडित ईश्वरचंद्र विद्यासागर के वंशज थे. डॉ प्रशांत बनर्जी ने झारखंड के महिजाम में इंस्टीट्यूट ऑफ होम्योपैथी में होम्योपैथी चिकित्सा का अध्ययन किया था तथा 1956 में मिहिजाम स्थित अपने पिता के क्लीनिक में प्रैक्टिस शुरू किया था. 1960 में वह मिहिजाम से कोलकाता आये और प्रशांत बनर्जी होम्योपैथिक रिसर्च फाउंडेशन की स्थापना की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें