कोलकाता : अक्षय तृतीया किसी भी मांगलिक कार्य शुरू करने के लिए सर्वसिद्धि मुहुर्त है. बुधवार को अक्षय तृतीया पर कोलकाता में जमकर धन वर्षा हुई. सुबह से ही बाजारों में रौनक दिखायी देने लगी थी. सर्वाधिक भीड़ सोने-चांदी के आभूषणों की दुकानों में नजर आयी.
बाजार सुबह से ही गुलजार दिखायी देने लगा. लोगों ने शुभ मुहूर्त पर पूजा और जमकर दान पुण्य किया. साथ ही सौभाग्य के लिए सोने और चांदी के आभूषणों की खरीददारी भी की. उल्लेखनीय है कि इस दिन से त्रेतायुग (सतयुग) का आरंभ हुआ था. भगवान परशुराम का अवतार भी इसी दिन हुआ था. इस दिन अाभूषण खरीदना और धारण करना अखंड सौभाग्य का प्रतीक माना गया है. इस दिन खरीदे गये आभूषण कभी क्षय नहीं होते हैं और कोई भी शुरू किया गया काम हमेशा सफल रहता है.
