12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : मालदा में फर्स्ट लैंग्वेज का पेपर लीक होने की अफवाह

उच्च माध्यमिक शिक्षा पर्षद की अध्यक्ष महुआ दास ने अफवाहों को नकारा, कहा- कोई पेपर लीक नहीं हुआ कुछ शरारती तत्व पेपर लीक होने का कुप्रचार कर रहे हैं कोलकाता : उच्च माध्यमिक परीक्षा के पहले दिन ही काउंसिल की किरकिरी हो गयी. मालदा के कालिया चौक व सुजापुर इलाके के परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा […]

उच्च माध्यमिक शिक्षा पर्षद की अध्यक्ष महुआ दास ने अफवाहों को नकारा, कहा- कोई पेपर लीक नहीं हुआ
कुछ शरारती तत्व पेपर लीक होने का कुप्रचार कर रहे हैं
कोलकाता : उच्च माध्यमिक परीक्षा के पहले दिन ही काउंसिल की किरकिरी हो गयी. मालदा के कालिया चौक व सुजापुर इलाके के परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शुरू होने के बाद छात्रों के मोबाइल पर पेपर लीक होने की सूचना है. इस खबर के बाद सभी परीक्षा केंद्रों पर हड़कम्प मच गया. हालांकि परीक्षा केंद्र पर फर्स्ट लैंग्वेज (हिंदी, बांग्ला, इंग्लिश, उर्दू, ओड़िया आदि) का पेपर शुरू हो चुका था. इसके बाद कुछ परीक्षा केंद्रों पर यह सूचना आयी कि फर्स्ट लैंग्वेज (बांग्ला) का पेपर अब छात्रों के मोबाइल पर आ गया है.
जो छात्र परीक्षा में बैठे हैं, उनके मोबाइल पर व जो नहीं परीक्षा में बैठे हैं, उनके मोबाइल पर भी पेपर भेजा गया है. हालांकि उच्च माध्यमिक शिक्षा पर्षद की अध्यक्ष महुआ दास ने इसको खारिज किया है. इनका कहना है कि कोई पेपर लीक नहीं हुआ है. किसी को भी मोबाइल लाना निषेध है. कुछ शरारती तत्व पेपर लीक होने का कुप्रचार कर रहे हैं. परीक्षा समय पर शुरू हुई है. इसके बाद किसी ने मोबाइल पर पेपर भेजा है. यह कहां से किसने भेजा है, पर्षद इसकी जांच करेगी. इससे छात्रों की परीक्षा पर कोई असर नहीं पड़ा है. परीक्षा केन्द्र पर छात्रों की परीक्षा शुरू हो चुकी थी, इसके बाद किसी ने यह अफवाह फैलायी है. इसकी जांच होगी. बाकी सभी जिलों में परीक्षाएं शांतिपूर्ण हुई हैं.
20 विद्यार्थी चले गये थे गलत परीक्षा केंद्र पर
परीक्षा के दौरान पता चला, पुलिस की मदद से पहुंचाये गये सही परीक्षा केंद्र में
लेकटाउन इलाके की घटना
कोलकाता : उच्च माध्यमिक की परीक्षा के पहले दिन ही मंगलवार को परीक्षा सेंटर को लेकर 20 विद्यार्थियों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ा. परीक्षा सेंटर दमदम पार्क के कृष्णापुर आदर्श ब्वॉयज स्कूल में होने के बावजूद उसकी जगह अद्यानाथ ब्वॉयज स्कूल में 20 विद्यार्थी परीक्षा देने चले गये थे. परीक्षा चालू होने के दौरान ही तुरंत पता चला कि उनका सेंटर कहीं और पड़ा है. इसके बाद स्कूल के शिक्षकों ने स्थानीय पुुलिस को खबर दी. सूचना मिलते ही लेकटाउन थाने की मदद से सभी विद्यार्थियों को विशेष पुलिस वैन में बैठाकर उनके निर्धारित सेंटर में पहुंचाया गया. घटना के बाद विद्यार्थियों के अभिभावकों ने स्कूल के प्रधानाध्यापक पर आरोप लगाया है कि उन्होंने ही उक्त सेंटर के बारे में जानकारी दी थी.
पातिपुकुर पल्लीश्री ब्वॉयज स्कूल के 20 विद्यार्थियों का सेंटर दमदम पार्क के आदर्श विद्यामंदिर स्कूल में पड़ा था और वे सभी स्कूल द्वारा बताये गये सेंटर अद्यानाथ शिक्षा मंदिर स्कूल में चले गये थे. इस वजह से विद्यार्थियों को काफी परेशानी हुयी. इधर इस घटना के बाद सभी विद्यार्थियों को कुछ अतिरिक्त समय दिये जाने की मांग की गयी थी. पुलिस का कहना है कि उक्त सेंटर के शिक्षकों द्वारा सूचना मिलते ही एसआइ प्रशांत कुमार महथा और सुरोजीत हालदार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने सभी को तुरंत उनके निर्धारित सेंटर में पहुंचाया गया, ताकि वे सही सलामत परीक्षा दे पाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें