कोलकाता : पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बादुरिया से 40 किलोमीटर दूर स्थित चलताबेरिया इलाके में होली के दिन शुक्रवार को एक मंदिर में मांस फेंके जाने की अफवाह पर तनाव फैल गया. गुस्साये लोगों ने सड़क पर आवाजाहीरोकदी और प्रदर्शन करने लगे. दत्तपुकुर इलाके के चलताबेरिया में हुई इस घटना में हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. तनाव के मद्देनजर इलाके में रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ) को तैनात कर कर्फ्यू लगा दिया गया.
इसे भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल के बदुरिया में सांप्रदायिक हिंसा, विजयवर्गीय ने कहा घरों पर हमले व रेप हुए
राज्य के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हालात नियंत्रण में है. धीरे-धीरे शांति कायम हो रही है. पुलिस अधिकारी मंदिर में मांस फेंके जाने की खबर की पुष्टि नहीं की. स्थानीय सूत्रों ने बताया कि 14 जनवरी,2018 को भी इस प्रकार के छोटे झगड़े हुए थे.
इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इलाके को बांग्लादेश की सीमा से सटे होने के कारण होली के अवसर पर संवेदशनसील मानते हुए पुलिस को हाइ अलर्ट पर रहने के निर्देश दिये थे. उन्होंने कहा था कि शरारती तत्व त्योहार के मौके पर परेशानी पैदा करेंगे.
इसे भी पढ़ें : VIDEO : हिंसा की आग में जल रहा है पश्चिम बंगाल का बशीरहाट, इंटरनेट सेवा ठप, एक की मौत, निषेधाज्ञा लागू
यहां बताना प्रासंगिक होगा कि मई,2017 में एक नाबालिग व्यक्ति की अपमानजनक फेसबुक पोस्ट वायरल होने पर बादुरिया और बसीरहाट में बड़े पैमाने पर सांप्रदायिक हिंसा हुई थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. उस वक्त सुरक्षा बलों को हालात पर काबू पाने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी थी.
बादुरिया में हालात बेकाबू होने से राज्य सरकार को कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने और बिगड़ती कानून व्यवस्था को संभालने के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षकों को भेजनेकी मांग की थी.