कोलकाता : राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने मंगलवार को कहा कि राज्य में कई स्कूल एेसे चल रहे हैं जिनको चलाने की आवश्यक अनुमति नहीं ली गयी है. ऐसे स्कूलों बंद किया जायेगा. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार के शिक्षा बजट को लेकर भी असंतोष जाहिर किया और कहा कि इस बाबत वह केंद्र सरकार को पत्र लिखेंगे.
श्री चटर्जी ने कहा कि राज्य के कुल 493 स्कूलों के खिलाफ शिकायत मिली है. इसमें 125 स्कूलों ने सरकार से एनओसी नहीं लिया है. बावजूद इसके स्कूल चल रहे हैं. इस तरह के स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. ऐसे स्कूल बंद किये जायेंगे. यह स्कूल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ( आरएसएस) द्वारा संचालित है या नहीं मुझे पता नहीं. मामला चाहे जो हो स्कूलों में धार्मिक पाठ पढ़ाया जा रहा है या नहीं हम लोग इसकी जांच करेंगे. क्योंकि राज्य सरकार की घोषित नीति है कि स्कूलों में केवल पढ़ाई होगी.
इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि शिक्षा बजट में जो दिया गया है वह काफी कम है. सर्व शिक्षा मिशन के तहत केंद्र सरकार की तरफ से जो अलाट किया गया है हमलोगों का केवल उसका 30 फीसदी ही मिल रहा है. पिछले तीन साल से यही हालत है .
लिहाजा इस मामले को लेकर हमलोग केंद्र सरकार को पत्र लिखेंगे.
