23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरपीएफ, जीआरपी संग धक्का-मुक्की

टकराव. 11 सूत्री मांगों के समर्थन में डीवाइएफआई कर्मियों ने किया देशव्यापी रेल रोको आंदोलन आद्रा : 11 सूत्री मांगों के समर्थन में डीवाईएफआई कर्मियों ने शुक्रवार को देशव्यापी अभियान के तहत आद्रा में रेल रोको आंदोलन किया. राष्ट्रीय सचिव अभय मुखर्जी, जिला सचिव तृदीप चौधरी, जोनल सचिव सजल गोस्वामी ने नेतृत्व किया. स्थानीय देशबंधु […]

टकराव. 11 सूत्री मांगों के समर्थन में डीवाइएफआई कर्मियों ने किया देशव्यापी रेल रोको आंदोलन

आद्रा : 11 सूत्री मांगों के समर्थन में डीवाईएफआई कर्मियों ने शुक्रवार को देशव्यापी अभियान के तहत आद्रा में रेल रोको आंदोलन किया. राष्ट्रीय सचिव अभय मुखर्जी, जिला सचिव तृदीप चौधरी, जोनल सचिव सजल गोस्वामी ने नेतृत्व किया. स्थानीय देशबंधु क्लब से जुलूस निकाल कर आंदोलनकारी जैसे ही आद्रा स्टेशन के समक्ष पहुंचे,आरपीएफ तथा जीआरपी के जवानों ने उन्हें रेल फाटक में प्रवेश करने से पहले ही रोक दिया. कुछ समय तक दोनों पक्षों में काफी धक्का-मुक्की भी हुई पर डीवाईएफआई के कार्यकर्ता एवं नेता रेल लाइन में प्रवेश करने में विफल रहे और वापस लौट गये. उन्होंने कुछ दूरी पर विरोध प्रदर्शन किया.
राष्ट्रीय सचिव श्री मुखर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार ने रेलवे में नियोजन पर रोक लगा रखी है. जबकि रेलवे में दो लाख से अधिक पद रिक्त हैं. रेलवे में यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इन पदों पर नियुक्ति जरूरी है. अवसर प्राप्त रेल कर्मियों को पुन: नियुक्त करना बंद करना होगा, रेलवे का निजीकरण रोकना होगा. उन्होंने कहा कि पुरु लिया झारग्राम रेल लाइन कानिर्माण करने, , आद्रा में रेलवे ओवरब्रिज बनाने, अनारा में कोच मरम्मत कारखाना एवं आद्रा में एनटीपीसी के थर्मल को शीघ्र चालू करने की मांग को लेकर डीवाईएफआई ने रेल रोको आंदोलन किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के आरपीएफ और राज्य सरकार की जीआरपी ने कार्यकर्ताओं पर जुल्म किया. बैरकपुर में धरना दे रहे कर्मियों पर ट्रेन चला दी गयी. कई कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गये.
आद्रा स्टेशन के पास आंदोलन नहीं करने दिया गया, कर्मियों पर लाठियां बरसायी गयीं. जबरन धकेल कर बाहर निकाल दिया गया. राज्य के साथ-साथ पूरे देश की जनता यह देख रही है कि बेकार युवकों के नौकरी के लिए डीवाईएफआई हमेशा लड़ा और लड़ते रहेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्नी नरेंद्र मोदी पकौड़ी तलकर बेरोजगारों को रोजगार ढूंढने की बात कह रहे हैं तो मुख्यमंत्नी ममता बनर्जी ने तेरे भाजा भाज कर वेरोजगारो कों रोजगार ढूंढने को कह रही हैं. केंद्र और राज्य सरकार एक ही सिक्के के दो पहलू है. यदि मांगें नहीं मानी गयी तो आने वाले दिनों में बृहत आंदोलन करने को बाध्य होंगे. आरपीएफ और जीआरपी ने लाठी चलाने की घटना से इंकार किया है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel