फरमान. स्वास्थ्यकर्मियों के लिए निर्देश जारी
राज्य सरकार का निर्देश पहली जनवरी से लागू
छुट्टी लेने से एक महीना पहले देना होगा आवेदन
कर्मचारी संगठनों ने आंदोलन की दी चेतावनी
कोलकाता : राज्य के स्वास्थ्यकर्मियों के लिए सरकार ने नववर्ष में विशेष फरमान जारी किया है. नये निर्देशानुसार अब स्वास्थ्यकर्मी एकसाथ 15 दिन से अधिक छुट्टी नहीं ले सकेंगे. छुट्टी लेने के लिए एक महीना पहले स्थानीय अधिकारी को सूचित करना होगा. 15 दिन से अधिक छुट्टी लेने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को सीधे राज्य के मुख्य स्वास्थ्य सचिव अनिल वर्मा के दफ्तर में आवेदन करना होगा. इस आशय का निर्देश राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से 28 दिसंबर 2017 को जारी किया गया,
जिसे पहली जनवरी से लागू कर दिया गया है. इस संबंध में सर्विस डॉक्टर फोरम के महासचिव डॉ सजल विश्वास ने बताया कि राज्य में चिकित्सक एवं नर्सों की संख्या कम है. इसे ध्यान में रख कर ही उक्त निर्देशिका लागू की गयी है. अगर कोई व्यक्ति बीमारी हो,तो वह कैसे बीमारी के लिए एक महीने पहले छुट्टी के लिए आवेदन कर सकता है. पहले 59 दिन तक छुट्टी लेने के लिए स्थानीय अधिकारी को आवेदन दिया जाता था. अब इस निर्देशिका के जारी होने के बाद 15 दिन से अधिक छुट्टी लेने के लिए स्वास्थ्य सचिव के पास आवेदन करना होगा. इस विषय को लेकर संगठन की ओर से आंदोलन किया जायेगा. जल्द ही स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जायेगा.
यह तुगलकी फरमान
सरकारी कर्मचारी परिषद के संयोजक देवाशीष शील ने बताया कि संगठन की ओर से दिल्ली में राज्य के मुख्य सचिव अनिल वर्मा के खिलाफ शिकायत की जायेगी. उन्होंने सरकार की इस निर्देशिका को तुगलकी फरमान बताते हुए कड़ी आलोचना की.
