23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रचार के लिए योगी आदित्यनाथ पहली पसंद

तैयारी : प्रदेश भाजपा ने पंचायत चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की बनायी सूची सूची में बिहार के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह का नाम भी नवीन कुमार राय कोलकाता : पंचायत चुनाव के पहले पश्चिम बंगाल में आ रहे हैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. 21 जनवरी को कल्याणी में होनेवाले एक […]

तैयारी : प्रदेश भाजपा ने पंचायत चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की बनायी सूची
सूची में बिहार के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह का नाम भी
नवीन कुमार राय
कोलकाता : पंचायत चुनाव के पहले पश्चिम बंगाल में आ रहे हैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. 21 जनवरी को कल्याणी में होनेवाले एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिये उनका यह बंगाल दौरा है. हालांकि यह कार्यक्रम भाजपा का नहीं है. बावजूद इसके योगी आदित्यनाथ को लेकर प्रदेश भाजपा में जबरदस्त चर्चा है. ऐसे में प्रचार के लिये पहली पसंद योगी आदित्यनाथ हो गये हैं. प्रदेश भाजपा की ओर से पंचायत चुनाव में प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की जो सूची बनी है, उसमें पहली पसंद योगी आदित्यनाथ हैं.
सूत्रों के अनुसार सूची में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और शाहनवाज हुसैन जैसे नेताओं का नाम नहीं है. अलबत्ता बिहार के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह का नाम जरूर है. बंगाल में कमल खिलाने के लिये प्रदेश भाजपा योगी आदित्यनाथ को सामने लाकर मोर्चा फतह करना चाहती है. इसमें पहला टारगेट है उलबेड़िया में होनेवाला लोकसभा का उपचुनाव, इसके बाद पंचायत चुनाव. दोनों ही मोर्चों पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को स्टार प्रचारक के रूप में भाजपा चाह रही है.
उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद आरएसएस के करीबी माने जानेवाले एक स्वंयसेवी संस्था के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिये 21 जनवरी को नदिया के कल्याणी में योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं. प्रदेश भाजपा चाहती है कि हिंदुत्व के पोस्टर ब्वॉय योगी आदित्यनाथ जिस तरह के उत्तर प्रदेश की सत्ता को संभालते हुये अयोध्या व वाराणसी समेत कुल 14 नगर पालिकाओं में मेयर के पद पर कब्जा जाम लिया वह वाकई योगी मोदी का करिश्मा है. बंगाल भाजपा हिन्दुत्व का कार्ड लेकर आगे बढ़ रही है तो उसके लिये योगी आदित्यनाथ से बेहतर प्रचारक भला और कौन हो सकता है. इसके अलावा गिरिराज सिंह सरीखे नेता पसंद की तालिका में ऊपर हैं.
प्रदेश भाजपा फुल फॉर्म में
फिलहाल मुकुल राय जिस तरह एक के बाद एक मुद्दा लाकर तृणमूल कांग्रेस को घेर रहे हैं और कैलाश विजयवर्गीय के सांगठनिक ढांचे के साथ तालमेल रखते हुये प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष जिस तरह लगातार जिलावार दौरा कर रहे हैं, उससे प्रदेश में भाजपा की ताकत बढ़ रही है.
मौजूदा समय में प्रदेश भाजपा की एक अच्छी टीम खड़ी हो गयी है जिसमें दिलीप घोष, बाबुल सुप्रियो, लॉकेट चटर्जी, रूपा गांगुली, देवश्री चौधुरी जैसे नेता जो तृणमूल कांग्रेस की आंख में आंख मिलाकर उन्हें उन्हीं की भाषा में जबाब दे रहे हैं तो दूसरी तरफ पर्दे के पीछे संगठन के महामंत्री सुब्रत चटर्जी और प्रताप बनर्जी संगठन की बारीकियों की नब्ज पकड़कर खाली जगहों को भरने में लगे हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel