कोलकाता : महानगर में आयोजित एक समारोह में बालीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने फिल्म जगत में अपने सफर के बारे में विस्तार से बातचीत की. वह ‘बबली टू हिचकी: ए कैरियर इन सिनेमा’ विषय पर आयोजित व्याख्यान सत्र में अपने विचार व्यक्त कर रही थीं. उन्होंने बताया कि आदित्य चोपड़ा को पूरी तरह से बंगाली मानुष में बदल दिया है.
पद्मावती के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि भंसाली को अपनी पहचान के लिए किसी रानी की जरूरत नहीं है. उन्होंने भंसाली की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी प्रतिभा पर उन्हें पूरा विश्वास है. उन्होंने अमिताभ बच्चन को किवदंती कलाकार बताते हुए उनके साथ काम करने को अपना सर्वश्रेष्ठ अनुभव बताया. दो वर्षों अंतराल के बाद भी हिचकी के सेट पर उन्होंने स्वयं को बिल्कुल ही सहज महसूस किया.

