कोलकाता : दमदम के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग की टीम ने दुबई से आये एक यात्री को तीन किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार यात्री का नाम रतन कुमार सिंह है. वह एमिरेट्स की फ्लाइट से मंगलवार दोपहर को दुबई से कोलकाता आया था.
सीमा शुल्क विभाग के डिप्टी कमिश्नर पी नगाह्टे ने बताया कि एयरपोर्ट के ग्रीन जोन में कस्टम कर्मचारी को रतन कुमार सिंह नाम के यात्री के सिलिंडरनुमा सामान की जांच के दौरान वजन पर संदेह हुआ. सिलिंडर के आकार में काफी मोटे लोहे के परत का वह मशीन कुछ अजीब लग रहा था. इसके बाद गैस कटर से उस सिलिंडर को काटने पर उसके अंदर से तीन किलो सोना पाया गया. जिसकी बाजार में कीमत 90 लाख रुपये के करीब है. गिरफ्तार यात्री इस सोने को कोलकाता लाकर इसे किसके हवाले करनेवाला था, इस बारे में उससे पूछताछ की जा रही है.
