14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महानगर के रानी रासमणि रोड पर भाजपा की सभा आज, बोले मुकुल भाजपा कार्यकर्ताओं को रोक रही तृणमूल

कोलकाता: भाजपा में शामिल होने के बाद मुकुल राय शुक्रवार को पहली बार रानी रासमणि रोड की सभा को संबोधित करेंगे. उन्हें लेकर भाजपा के आम कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. गुरुवार को मुरलीधर सेन लेन में शुक्रवार को होनेवाली सभा की तैयारियों का जायजा लेने के बाद सांसद रूपा गांगुली के साथ वह पत्रकारों से […]

कोलकाता: भाजपा में शामिल होने के बाद मुकुल राय शुक्रवार को पहली बार रानी रासमणि रोड की सभा को संबोधित करेंगे. उन्हें लेकर भाजपा के आम कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. गुरुवार को मुरलीधर सेन लेन में शुक्रवार को होनेवाली सभा की तैयारियों का जायजा लेने के बाद सांसद रूपा गांगुली के साथ वह पत्रकारों से रूबरू हुए. इस दौरान उनका तेवर काफी आक्रमक रहा.
पत्रकारों के माध्यम से उन्होंने तृणमूल कांग्रेस को संकेत दे दिया कि 2018 में होनेवाले पंचायत चुनाव, उप चुनावों और 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा को इतनी सीटें मिलेंगी कि 2021 में वह सत्ता से दूर हो जायेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा नेतृत्व ने दो वर्षों में पार्टी को काफी हद तक मजबूत कर दिया है. थोड़ी बहुत जो कमी है, वे सब मिल कर पूरा कर सत्ता में पहुंचेंगे.
मुकुल राय ने कहा कि शुक्रवार की सभा में रिकार्ड संख्या में लोग जुटेंगे. वाममोर्चा सरकार से त्रस्त सभी वर्ग के लोगों ने निजात चाही थी. लोग परिवर्तन चाहे थे, इसलिए वाममोर्चा सत्ता से दूर गयी. लेकिन परिवर्तन नहीं हुआ. उल्टे लोकतंत्र बचाने की जरूरत बंगाल में आ गयी है. बंगाल में लोकतंत्र के लिए कोई जगह नहीं बची है. किसी भी विरोधी दल को नहीं छोड़ा जा रहा है, जिसके खिलाफ भाजपा की सभा हो रही है. इसमें बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं. हालांकि तृणमूल कांग्रेस की ओर से जगह-जगह लोगों को डराया-धमकाया जा रहा है. कई जगहों पर बुक किये गये बस कैंसिल कर दिये जा रहे हैं. सभा में लोगों को नहीं आने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. बावजूद इसके रिकार्ड संख्या में लोग जुटेंगे. इससे पहले, मुकुल राय का पार्टी की सांसद रूपा गांगुली ने स्वागत भी किया.
इस बीच, यूरोपियन बिजनेस फोरम की एक संगोष्ठी में मुकुल राय को प्रधान अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. हालांकि मुकुल राय की पहली प्राथमिकता बंगाल में भाजपा का विस्तार करना है. ऐसे में उनके जाने को लेकर असमंजस बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें