11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पश्चिम बंगाल : तीन तलाक का मामला अदालत में ले जाने वाली इशरत की गवर्नर से सुरक्षा की मांग

कोलकाता : इशरत जहां की सुरक्षा का मामला राज्यपाल के पास पहुंच गया है. सोमवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से मुलाकात कर इशरत को सुरक्षा मुहैया कराने की गुहार लगायी. राज्यपाल ने मामले में गौर करने का भरोसा दिया है. कौन हैं इशरत जहां : इशरत जहां उन महिलाओं में शामिल हैं […]

कोलकाता : इशरत जहां की सुरक्षा का मामला राज्यपाल के पास पहुंच गया है. सोमवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से मुलाकात कर इशरत को सुरक्षा मुहैया कराने की गुहार लगायी. राज्यपाल ने मामले में गौर करने का भरोसा दिया है.

कौन हैं इशरत जहां : इशरत जहां उन महिलाओं में शामिल हैं जिनकी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने एक साथ तीन तलाक पर रोक लगायी है. सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद से हावड़ा में रह रहीं इशरत जहां को समुदाय के कुछ लोगों की प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा है. उनकी सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं. इशरत ने अपनी सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार से गुहार लगायी है.

लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इसी बीच सोमवार को संयुक्त आंदोलन समिति (प्रगतिशील मुस्लिम समाज, सुधारवादी मुस्लिम सोसाइटी और सेक्युलर मिशन) के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से मुलाकात कर मामले में हस्तक्षेप का आग्रह किया. राज्यपाल से मिलने के बाद संयुक्त आंदोलन समिति की सैय्यद तनवीर नसरीन ने कहा कि तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद से ही समुदाय के कुछ लोगों द्वारा याचिकाकर्ता इशरत जहां पर दबाव बनाया जा रहा है. यहां तक कि उनके चरित्र पर भी सवाल उठाये जा रहे हैं. उनकी सुरक्षा को खतरा है लिहाजा हम इशरत की शारीरिक और आर्थिक सुरक्षा चाहते हैं क्योंकि उनके पास कमाई का कोई जरिया नहीं है. राज्य सरकार द्वारा इशरत जहां और उनके बच्चों के लिए आवश्यक सुरक्षा प्रदान किए जाने के दावे से इतर प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कहा कि सोमवार को जब उन्होंने इशरत के घर का मुआयना किया तो वहां सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं था.

सैय्यद तनवीर नसरीन ने कहा कि राज्यपाल ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह इस मुद्दे पर विचार करेंगे. मालूम हो कि नाटकीय तरीके से इशरत के दोनों बेटों का गुरुवार को अपहरण कर लिया गया था हालांकि बाद में दोनों को पुलिस स्टेशन में छोड़ दिया गया. अपहरण के आरोप इशरत के तलाकशुदा पति पर लगे थे. सैय्यद तनवीर नसरीन ने कहा कि इस घटना से बच्चे सदमे में हैं. उन्हें लगता है कि जो कोई भी उनके घर आ रहा है वह उनका अपहरण करने ही आ रहा है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel