कोलकाता : ब्लू ह्वेल गेम के प्रति बच्चों में झुकाव का मुख्य कारण एकाकीपन व समझ की कमी है. इससे छुटकारा पाने के लिए न्यूरो लिंग्विस्टिक प्रोग्राम के माध्यम से बच्चों को प्रशिक्षित किया जा सकता है. इससे उनके सोचने की क्षमता व विवेक में वृद्धि हो सकती है.
यह पूरी तरह से सांइस ऑफ ट्रासंफार्मेशन है. ये बातें मुंबई से कोलकाता आये ग्लोबल माइंड एकेडमी के संस्थापक निदेशक अश्विन देशपांडे ने कहीं. उन्होंने कहा कि पिछले 23 सालों से वह बच्चों के साथ शिक्षकों व अभिभावकाें को प्रशिक्षण देने का कार्य कर रहे हैं. उन्होंने इसके लिए आत्मभान एकेडमी के माध्यम से अपना प्रयास जारी रखा है.
उन्होंने कहा कि कोलकाता के विभिन्न स्कूलों के साथ इस विषय पर सेमिनार व कार्यशाला के लिए संपर्क किया जा रहा है, जिससे बच्चों के दिमाग को पूरी तरह से प्रशिक्षित किया जा सके. उन्होंने इसके लिए एक तकनीक को विकसित किया है, जिसके माध्यम से बच्चों को प्रशिक्षण देने का काम किया जाता है.
