20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाढ़ राहत कार्य में राज्य सरकार विफल : सूर्यकांत

कोलकाता: दक्षिण बंगाल के कई जिले के लोग अभी भी बाढ़ से प्रभावित हैं. ऐसे में उत्तर बंगाल के भी कई हिस्से बाढ़ की चपेट में हैं. कूचबिहार, उत्तर व दक्षिण दिनाजपुर व मालदा जिलों में हजारो‍ं लोग प्रभावित हैं. राज्य सरकार पीड़ितों की मदद के लिए राहत कार्य में पूरी तरह से विफल है. […]

कोलकाता: दक्षिण बंगाल के कई जिले के लोग अभी भी बाढ़ से प्रभावित हैं. ऐसे में उत्तर बंगाल के भी कई हिस्से बाढ़ की चपेट में हैं. कूचबिहार, उत्तर व दक्षिण दिनाजपुर व मालदा जिलों में हजारो‍ं लोग प्रभावित हैं. राज्य सरकार पीड़ितों की मदद के लिए राहत कार्य में पूरी तरह से विफल है. उत्तर बंगाल मेें भारी बारिश के दौरान ही बाढ़ की आशंका जतायी गयी थी, इसके बावजूद उपयुक्त कदम नहीं उठाये गये. यह आरोप माकपा राज्य कमेटी के सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने रविवार को लगाया है.

आरोप के अनुसार कई जगहों पर पीड़ितों को राहत सामग्री नहीं मिल पा रही है, जबकि कई स्थानों में राहत सामग्री लूट की घटनाएं भी हुईं. कथित तौर पर उत्तर दिनाजपुर में राहत सामग्री लेने आये लोगों की भीड़ संभालने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. मिश्रा ने कहा कि पूर्ववर्ती वाममोरचा सरकार के शासनकाल के दौरान पंचायत व नगर निकायों के जरिये ऐसी विपरीत परिस्थिति से निबटने और राहत कार्य की जो व्यवस्था थी उसका प्रयोग अभी नहीं हो पा रहा है.

माकपा की ओर से मांग की गयी है कि अभी तक बाढ़ग्रस्त इलाकों में सरकार द्वारा क्या कदम उठाये गये हैं और कितनी राहत सामग्री वितरित की गयी है, इसका पूर्ण विवरण प्रकाशित किया जाये. साथ ही मौजूदा विषम परिस्थिति से निबटने को लेकर प्रशासन की ओर से विभिन्न स्तर पर सर्वदलीय बैठक की जाने की जरूरत है. आरोप के अनुसार बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए केंद्र सरकार से राहत सामग्री के लिए आर्थिक मदद के लिए राज्य सरकार द्वारा सटीक पहल नहीं की जा रही है. राहत कार्य में पर्याप्त एनडीआरएफ, सेना व हेलिकॉप्टर का व्यवहार नहीं किया जा रहा है. उपरोक्त मसलों को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सटीक कदम उठाने की मांग की गयी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel