कोलकाता : महानगर स्थित फॉरवर्ड ब्लॉक के राज्य कार्यालय हेमंत बोस भवन में रविवार को अशोक घोष की जयंती मनायी गयी. इस अवसर वाममोर्चा के चेयरमैन विमान बोस सह कई अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे. दिवंगत श्री घोष की तसवीर पर माल्यार्पण किया गया.
इस अवसर पर डीएसपी के प्रबोध चंद सिन्हा, मिहिर बाइन, सपन चौधरी (एसयूसीआइसी) सह अन्य वरिष्ठ नेताओं ने माल्यार्पण व श्रद्धांजलि दी. इस दौरान युवा लीग के नेता फरिद मोल्ला, सुदीप बनर्जी, अमोल देव राय, श्रीकांत सोनकर, संजय मलाकार, रवि सोनकर, पिन्टू राय, पियाली पाल, डॉ नूर अहमद सिद्दीकी व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
