हावड़ा. मल्लिक फाटक व्यायाम समिति, दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से इस वर्ष नवमी के दिन 1008 कन्या पूजन का आयोजन किया गया है. डॉ पीके बनर्जी रोड में आयोजित होनेवाले इस धार्मिक अनुष्ठान में कन्याओं के बीच पाठ्य सामग्री भी वितरित की जायेगी. कार्यक्रम गोधुलि बेला (शाम पांच बजे) से शुरू होगा. कार्यक्रम में सम्मिलित होनेवाली बच्चियों के पंजीकरण का कार्य जारी है. आयोजन को सफल बनाने में कमेटी के चेयरमैन अशोक अग्रवाल, मुख्य संरक्षक मूलचंद राठी, पूजा डायरेक्टर विनोद तिवारी, मुख्य सलाहकार मालाराम चौधरी, अध्यक्ष राम विनय चौधरी, सचिव लक्खी जायसवाल, कोषाध्यक्ष केदारनाथ साव आदि सक्रिय हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

