कोलकाता : बीएसएफ ने एक बार फिर मालदह जिला में अभियान चला कर जाली नोट की तस्करी के प्रयास को असफल करते हुए बड़ी मात्रा में जाली नोट जब्त किया. घटना मालदह जिला के वैष्णवनगर थानांतर्गत सबदलपुर सीमा चौकी इलाके की है. खुफिया सूचना के आधार पर शनिवार शाम को बीएसएफ की 24 वीं बटालियन की टुकड़ी ने भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सबदलपुर सीमा चौकी इलाके में विशेष अभियान चलाया. इस दौरान बीएसएफ टीम ने एक संदिग्ध युवक को रोक कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 196000 मू्ल्य का जाली नोट बरामद हुआ. सभी 2000 के नये नोट की शक्ल में थे.
बीएसएफ ने फौरन युवक को हिरासत में ले लिया. गिरफ्तार युवक का नाम निजामुल हक है, वह वैष्णवनगर थानांतर्गत घेरा भगवानपुर गांव का निवासी है. बीएसएफ ने गिरफ्तार तस्कर एवं उसके पास से से बरामद जाली नोट वैष्णवनगर पुलिस के हवाले कर दिया है. साउथ बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ इस वर्ष अब तक 2992000 रुपये मूल्य के जाली नोट जब्त कर चुकी है. साथ ही चार तस्क