23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने लगाया आरोप, बिहार व बंगाल में सही तरह से केंद्रीय योजनाएं लागू नहीं

कोलकाता: केंद्र सरकार ने विभिन्न राज्यों में सिंचाई व्यवस्था को बेहतर करने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं, लेकिन पूर्वी भारत के बिहार व बंगाल में केंद्रीय योजनाओं को सही प्रकार से लागू नहीं किया जा रहा. इससे यहां के किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है. यह जानकारी केंद्रीय […]

कोलकाता: केंद्र सरकार ने विभिन्न राज्यों में सिंचाई व्यवस्था को बेहतर करने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं, लेकिन पूर्वी भारत के बिहार व बंगाल में केंद्रीय योजनाओं को सही प्रकार से लागू नहीं किया जा रहा. इससे यहां के किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है. यह जानकारी केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआइ) की ओर से आयोजित ‘सबका साथ, सबका विकास’ सम्मेलन के दौरान दी. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने लघु सिंचाई योजना के तहत राज्यों को 19000 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं. लेेकिन बंगाल व बिहार दोनों राज्य केंद्र सरकार द्वारा भेजी गयी राशि को खर्च नहीं कर पायी हैं.
इसके साथ ही उन्होंने मिट्टी स्वास्थ्य प्रबंधन योजना को भी सही प्रकार से लागू नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मिट्टी की उर्वरक शक्ति की जांच के लिए केंद्र सरकार ने मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड प्रदान करने की योजना बनायी है. इसके लिए राज्यों को पहले भी केंद्र द्वारा राशि प्रदान की गयी है, लेकिन उन्हें सही तरह से खर्च नहीं किया गया. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये गये विकासमूलक कार्यों से विरोधी पार्टियां घबरा गयी हैं, इसलिए वह अब केंद्र सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं. जम्मू-कश्मीर की घटना के संबंध में उन्होंने कहा कि वहां आतंकवाद दम तोड़ चुकी है.

वहां आतंकवाद फैलानेवालों के खिलाफ केंद्र सरकार ने शिकंजा कस दिया है. आतंकवाद को फैलानेवाले 11 में से नौ को मार गिराया गया है. एएआइ के निदेशक अतुल दीक्षित ने कहा कि दमदम एयरपोर्ट में यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. हालांकि इस एयरपोर्ट की यात्री वहन क्षमता 20 मिलियन प्रति वर्ष है, लेकिन पिछले वर्ष यहां से 16 मिलियन लोगों ने सफर किया था, जो इस वर्ष बढ़ कर 18 मिलियन होने की उम्मीद है. यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इसकी क्षमता बढ़ा कर 40 मिलियन करने का लक्ष्य रखा गया है.

इस मौके पर एएआइ के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक संजय जैन, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष, उपाध्यक्ष राजकमल पाठक सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे.
कांग्रेस ने किसानों को भड़काया था : केंद्रीय मंत्री : केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने मध्य प्रदेश में पुलिस की गोली से मारे गये पांच किसानों की घटना को दुर्भाग्यजनक करार देते हुए कहा कि कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के किसानों को उकसाया था, जिसकी वजह से यह घटना हुई. श्री सिंह ने कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब मध्य प्रदेश में कांग्रेस के समर्थक पुलिस थानों में आग लगा रहे थे, उस समय उन्होंने ट्वीट किया कि वह अपनी नानी से मिलने के लिए विदेश जा रहे हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि देश की जनता अब कांग्रेस को यहां से उखाड़ फेंकने के लिए एक जुट हो चुकी है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel