ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी
200 जगह पुलिस पिकेट और 58 वॉच टावर बनाये जायेंगेकोलकाता. इस वर्ष दुर्गापूजा में भीड़ और सुरक्षा की चुनौती को देखते हुए कोलकाता पुलिस ने विशेष और हाइटेक व्यवस्था की है. तृतीया से ही सड़कों पर उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पूरे महानगर में 10 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की जायेगी. सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए 36 डिप्टी कमिश्नर रैंक के अधिकारी ड्यूटी पर रहेंगे. सभी बड़े पूजा मंडपों पर अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं और मिनी कंट्रोल रूम से उन पर नजर रखी जायेगी. इसके अलावा असिस्टेंट कमिश्नर, इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर, एएसआइ और बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया जायेगा. पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा वरिष्ठ आइपीएस अधिकारियों के साथ समय-समय पर विभिन्न मंडपों का दौरा करेंगे. ट्रैफिक व्यवस्था और खुफिया निगरानी : पूरे शहर में 4500 ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. लालबाजार का डिटेक्टिव डिपार्टमेंट, एंटी राउडी स्क्वाड, वॉच सेक्शन और स्पेशल ब्रांच सफेद पोशाक में गश्त कर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखेगा. किसी भी व्यक्ति के व्यवहार में संदेह पाये जाने पर तुरंत हिरासत का आदेश दिया गया है.दुर्गापूजा में परेशानी होने पर इन नंबरों पर पायें मदद
सड़कों पर समस्या होने पर: 1073, 9830811111, 9830010000आपात स्थिति में: 100, 1090महिलाओं के लिए हेल्पलाइन: 1091 बच्चों के गुम होने पर: 1098महिलाओं और भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष इंतजाम
लालबाजार की महिला विंग विनर्स की टीम महिलाओं की सुरक्षा पर निगरानी रखेगी. शहर में 200 जगहों पर पुलिस पिकेट बनाये जायेंगे और 16 क्यूआरटी वैन लगातार गश्त करेंगी. गलियों में निगरानी के लिए 40 से अधिक मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग टीम तैनात की जायेगी. किसी आपात स्थिति में तुरंत मदद के लिए 30 एम्बुलेंस शहरभर में मौजूद रहेंगी.ड्रोन और वॉच टावर से सुरक्षा
जहां दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ती है, वहां ड्रोन कैमरे से निगरानी होगी. पूरे महानगर में 58 जगहों पर वॉच टावर बनाये जायेंगे. राज्यभर से कोलकाता आने वाली सड़कों पर नाका चेकिंग की व्यवस्था होगी, ताकि असामाजिक तत्व शहर में प्रवेश न कर सकें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

