7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने का निर्देश

बांग्लादेश के हालात की समीक्षा के लिए राज्य सचिवालय नबान्न भवन में उच्चस्तरीय बैठक हुई. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य पुलिस के डीजीपी, मुख्य सचिव, गृह सचिव के साथ बैठक की.

राज्य सचिवालय में हुई समीक्षा बैठक

कोलकाता. बांग्लादेश के हालात की समीक्षा के लिए राज्य सचिवालय नबान्न भवन में उच्चस्तरीय बैठक हुई. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य पुलिस के डीजीपी, मुख्य सचिव, गृह सचिव के साथ बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्री ने राज्य के सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की. साथ ही मुख्यमंत्री ने पुलिस को जिलों, खासकर सीमावर्ती जिलों से पल-पल की रिपोर्ट देने के विशेष निर्देश दिये हैं. बांग्लादेश में हिंसा की खबरों के बीच, इससे सटे पश्चिम बंगाल में सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर किया गया है. बांग्लादेश में अशांति के चलते भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा बढ़ायी गयी है और मुख्यमंत्री ने सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया. बताया गया है कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर अतिरिक्त बीएसएफ जवानों को तैनात किया गया है. इसके अलावा भारतीय सेना को भी तैयार रखा गया है. बताया गया है कि बीएसएफ ने हजारों किलोमीटर लंबी बांग्लादेश सीमा सील कर दी है. सुंदरबन इलाके में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. सुंदरबन से लेकर कूचबिहार तक हर जगह कड़ी निगरानी रखी जा रही है. इसके अलावा राज्य के कुछ ट्रांजिट प्वाइंट या आइसीपी पर भी कड़ी निगरानी जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें