राज्य सरकार को सुप्रीम कोर्ट जाने की दी सलाह
कोलकाता. डायमंड हार्बर सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद तृणमूल प्रत्याशी व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने छेड़खानी मामले में राज्यपाल को आड़े हाथों लिया. गुरुवार को राज्यपाल द्वारा दिखाये गये वीडियो फुटेज को नाटक करार देते हुए अभिषेक ने कहा कि बाहर का वीडियो दिखा कर क्या होगा? यदि हिम्मत है, तो राज्यपाल अपने कॉरिडोर व चेंबर का वीडियो फुटेज जारी करें. उन्होंने राज्यपाल के खिलाफ राज्य सरकार को सुप्रीम कोर्ट जाने की सलाह दी. अभिषेक ने कहा, “ यदि मेरे खिलाफ कोई आरोप लगता, तो उसे खारिज करने के लिए पूरा वीडियो फुटेज दिखाता. लेकिन राज्यपाल ने सिर्फ बाहर का फुटेज दिखाया. यह सब नाटक है. राज्यपाल ने अपने पद को कलुषित किया है. बेटी की उम्र की लड़की को नौकरी देने के नाम पर उसके साथ अश्लीलता की है. राज्यपाल राज्य का संवैधानिक प्रधान होता है. उन्हें संवैधानिक रक्षा-कवच भी मिला होता है. राज्यपाल के खिलाफ राज्य सरकार को सुप्रीम कोर्ट जाना चाहिए. कानून सभी के लिए समान है.”
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है