कोलकाताः पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन के बीच लोकल ट्रेन चलाने की मांग जोर पकड़ने लगी है. राज्य में लोकल ट्रेनों के परिचालन अथवा स्पेशल ट्रेन में आम लोगों को यात्रा करने की अनुमति देने की मांग पर गुरुवार सुबह रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया गया. प्रदर्शनकारियों ने हिंसक प्रदर्शन किये. वाहनों में तोड़फोड़ करने के अलावा जीआरपी के जवानों पर ईंट-पत्थर भी फेंके.
राजधानी कोलकाता से सटे दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर, मल्लिकपुर, बारुईपुर में स्थानीय लोगों ने सुबह से ही विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया. बुधवार को भी लोगों ने स्टाफ स्पेशल लोकल ट्रेन को रोककर नाराजगी जतायी थी. गुरुवार सुबह 7:00 बजे ही सोनारपुर स्टेशन पर पहुंचे सैकड़ों लोगों ने रेल पटरी को जाम कर दिया. अप कैनिंग स्टाफ स्पेशल ट्रेन को वहीं रोक देना पड़ा.
सूचना मिलने के बाद जीआरपी और आरपीएफ की टीम दल-बल के साथ मौके पर पहुंची. प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर हटाने की कोशिश की, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे. इसके बाद जवानों को लाठीचार्ज करना पड़ा. करीब एक घंटा की मशक्कत के बाद लोग पटरी पर से हटने के लिए तैयार हुए. इसके बाद स्टाफ स्पेशल ट्रेन को रवाना किया गया.
ड्यूटी स्पेशल में यात्रा की अनुमति चाहते हैं लोग
सोनारपुर के अलावा बारुईपुर शाखा के मल्लिकपुर और कैनिंग के घुटियारी शरीफ स्टेशन पर भी रेल की पटरी को जाम कर दिया गया. प्रदर्शन करने वालों का कहना है कि जो स्टाफ स्पेशल ट्रेन चल रही है, उसमें आम लोगों को भी यात्रा की अनुमति दी जाये, क्योंकि कोलकाता और आसपास के क्षेत्रों में सरकारी और निजी दफ्तरों को खोलने की अनुमति दी गयी है, जिसमें उपस्थिति अनिवार्य है. अगर ट्रेनों में चढ़ने की अनुमति नहीं मिलेगी, तो लोग ड्यूटी पर कैसे जायेंगे.
उधर, रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि पूर्वी रेलवे के सियालदह दक्षिण संभाग के मल्लिकपुर, बारुईपुर, सोनारपुर, घुटियारी शरीफ और डायमंड हार्बर स्टेशनों पर यात्रियों ने प्रदर्शन किये. सियालदह-बारुईपुर खंड के मल्लिकपुर स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने जीआरपी के वाहन पर पथराव किये. वहीं घुटियारी शरीफ में रेलवे पटरी से सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने हटने से मना कर दिया. करीब तीन घंटे बाद गतिरोध खत्म हुआ.
रेलवे ने राज्य सरकार से की अपील
अधिकारी ने बताया कि कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए लागू लॉकडाउन के बीच लोकल ट्रेनों का परिचालन बंद है. सिर्फ अनिवार्य सेवा के कर्मियों के लिए कर्मचारी विशेष ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने राज्य सरकार से अपील की है कि कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए और अधिक ट्रेनों के परिचालन की अनुमति दी जाये.
Posted By: Mithilesh Jha