14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मालदा में मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतरे

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में कुमेदपुर रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गये. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.

भागलपुर / कोलकाता. पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में कुमेदपुर रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गये. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (एनएफआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने बताया कि सुबह करीब 10.45 बजे पेट्रोल ले जा रही मालगाड़ी के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गये थे. उन्होंने कहा, ””””मालगाड़ी के कुल पांच डिब्बे पटरी से उतर गये, हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.”””” एनएफआर के एक सूत्र ने बताया, ””””कटिहार के कुमेदपुर स्टेशन से गुजरते समय मालगाड़ी (डीएन आइओआरजी/बीटीपीएन/एलडी 70649) पटरी से उतर गयी, जिससे मुख्य मार्ग पूरी तरह प्रभावित हो गया.”””” उन्होंने कहा, “कटिहार से दुर्घटना राहत रेल (एआरटी) को भेजा गया है, ताकि ट्रेन सेवा जल्द से जल्द सामान्य किया जा सके. दुर्घटना के बाद फंस गयी एक यात्री ट्रेन को वापस कटिहार ले जाया गया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रेलगाड़ी के पटरी से उतरने का कारण रेललाइन से जुड़ा ””””तकनीकी मामला”””” हो सकता है, लेकिन इसका पता विस्तृत जांच के बाद ही चल सकेगा. कटिहार मंडल रेल प्रबंधक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पेट्रोल से लदी मालगाड़ी पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी से बिहार के कटिहार की ओर जा रही थी.

श्री कुमार ने बताया कि कुमेदपुर रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतरे मालगाड़ी के डिब्बों के कारण न्यू जलपाईगुड़ी और कटिहार के बीच रेल यातायात बाधित रही. ””””डाउन लाइन”””” को रेल यातायात के लिए खोल दिया गया है. ””अप लाइन”” पर जल्द ही रेल यातायात बहाल कर दिया जायेगा.””””

उन्होंने कहा, ””””इस घटना के वास्तविक कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिये गये हैं.””””

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel