कोलकाता
घर में मोबाइल टावर लगाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. विधाननगर कमिशनरेट के इलेक्ट्रॉनिक्स थाने की पुलिस ने सेक्टर पांच स्थित एक बहुमंजिली इमारत की 11वीं मंजिल पर फर्जी कॉल सेंटर में छापेमारी अभियान चलाया. पुलिस ने यहां से 13 मोबाइल फोन और कई फर्जी दस्तावेज जब्त किये.
पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर चलाने के आरोप में छह महिलाओं सहित कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए अत्याधुनिक कार्यालय व खूबसूरती से सजाया गया फ्रंट डेस्क तैयार किया गया था. यहां फ्रंट व्यू, होम कार रिपेयर और कार वॉश सर्विस ऑफर की जाती थी.
लेकिन इसके पीछे ठगी का धंधा चलाया जा रहा था. पुलिस सूत्रों के अनुसार एक निजी मोबाइल नेटवर्क कंपनी के नाम पर मकान मालिकों से उनके घरों में टावर लगवाने का झांसा देकर रजिस्ट्रेशन के नाम पर मोटी रकम का लालच देकर ठगी की जाती थी. पुलिस को गोपनीय सूत्रों से इस फर्जीवाड़े की जानकारी पहले से ही थी.
गौरतलब है कि इससे पहले भी साॅल्टलेक इलाके में कई फर्जी कॉल सेंटरों का पर्दाफाश किया जा चुका है. इस बार पुलिस ने एक और फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया है. इस ठगी के चक्रव्यूह में और कौन-कौन शामिल हैं, कितने लोगों से ठगी कर चुके हैं. पुलिस इसका पता लगाने की कोशिश कर रही है.