कोलकाता. चुनाव आयोग ने भगवानगोला विधानसभा क्षेत्र स्थित रानीतला पुलिस स्टेशन के ओसी का तबादला कर दिया है. आयोग ने थाना प्रभारी को हटा पुलिस हेडक्वार्टर भेज दिया है. साथ यह निर्देश दिया गया है कि हटाये गये ओसी से चुनाव से संबंधित किसी तरह के कामकाज नहीं कराये जा सकते. इसके साथ ही आयोग ने निर्देश दिया है कि रानीतला थाना के प्रभार पद पर दूसरे किसी योग्य अधिकारी को नियुक्त किये जाने के लिए तीन अधिकारियों के नाम राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीइओ) को भेजने का निर्देश दिया. इन नामों को रविवार सुबह 11 बजे तक भेजे जाने का निर्देश दिया गया. इन्हीं में से किसी एक अधिकारी को आयोग ओसी के पद पर नियुक्त करेगा.
गौरतलब है कि, भगवानगोला विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होगा. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में ही इस विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है