13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिलाओं की गरिमा से खिलवाड़ न करें : ममता

मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने सोमवार को उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव और नोआपाड़ा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया.

तृणमूल सुप्रीमो ने बनगांव व नोआपाड़ा की चुनावी रैली में पीएम पर बोला हमला बैरकपुर. मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने सोमवार को उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव और नोआपाड़ा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. बनगांव में तृणमूल प्रत्याशी विश्वजीत दास के समर्थन में पहली सभा में सुश्री बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह अत्याचारों के बारे में ‘झूठे दावे’ कर राज्य की महिलाओं के आत्म-सम्मान और गरिमा के साथ खिलवाड़ न करें. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को यह ध्यान रखना चाहिए कि पश्चिम बंगाल की स्थिति भाजपा शासित राज्यों जैसी नहीं है. महिलाओं के आत्मसम्मान के साथ न खेलें, हमारी माताओं और बहनों की गरिमा के साथ खिलवाड़ करने की साजिश न रचें. सुश्री बनर्जी ने कहा कि हमारी महिलाओं को हाथ न लगाएं, यह आपका उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश नहीं है. बंगाल में महिलाएं सम्मान और गरिमा के साथ रहती हैं. सीएम ने कहा कि बहुत लोग वोट के लिए ठाकुरबाड़ी की बात करते हैं. हालांकि, ठाकुरबाड़ी से उनका 30 साल का रिश्ता है. उन्होंने बड़ो मां को अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज करवाया. बंग विभूषण देकर बड़ो मां को सम्मान दिया. हरिचंद ठाकुर की जयंती पर छुट्टी दी, विश्वविद्यालय बनाया. उन्होंने कहा कि बड़ो मां के परिवार की ममता बाला ठाकुर के साथ भी उनका काफी पुराना रिश्ता है. वह (ममता बाला ठाकुर) एक समय बनगांव से सांसद थीं. तृणमूल ने अब उन्हें राज्यसभा में भेजा है. भाजपा बड़ी-बड़ी बातें करती है, लेकिन, उसने कुछ किया नहीं है. ममता बनर्जी ने बनगांव से भाजपा प्रत्याशी शांतनु ठाकुर पर भी कटाक्ष किया और कहा कि शांतनु ने पांच साल में क्या किया? नागरिकता देने के नाम पर लोगों से रुपये उठाये, उन्हें सब पता है. आप (जनता) पहले अपने भाजपा प्रत्याशी को नागरिकता के लिए आवेदन करने के लिए कहें. वह ऐसा क्यों नहीं कर रहे हैं? क्योंकि वह विदेशी हो जायेंगे. संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर सुश्री बनर्जी ने कहा कि पीएम मोदी ने बंगाल दौरे पर आकर दावा किया है कि सीएए लागू होकर रहेगा, लेकिन वह मतुआओं का हक छीनने नहीं देंगी. सीएए लागू करने से पहले मोदी जी को मेरी (ममता) लाश से होकर गुजरना होगा. वह एनआरसी नहीं करने देंगी. उन्होंने कहा कि यदि मतुआ से इतना ही प्यार है, तो बिना शर्त नागरिकता क्यों नहीं दे रहे हैं? फिर से कह रही हूं बिना शर्त नागरिकता देते हैं, तो कोई आपत्ति नहीं है. यह एक बहुत बड़ी साजिश है. यूनिफॉर्म सिविल कोड की तरह है. नोआपाड़ा में तृणमूल प्रत्याशी पार्थ भौमिक के समर्थन में चुनावी जनसभा में सुश्री बनर्जी ने कहा कि बंगाल ही आगामी दिनों में देश को रास्ता दिखायेगा. सरकार बनाने में सहयोग करेगा. देखना होगा कि देश न बिक जाये, कहीं मां का अपमान न हो जाये. इस बार मोदी की गारंटी नहीं आयेगी. बल्कि, इस बार इंडिया गठबंधन जीतेगा. राज्य में केवल तृणमूल को वोट दें. सुश्री बनर्जी ने कहा कि इस बार 400 सीट तो दूर की बात है, दो सौ सीट भी भाजपा नहीं पार कर पायेगी. अधिक से अधिक 195 सीट पायेगी. इंडिया गठबंधन 300 से 315 सीटें पायेगी. उन्होंने बैरकपुर के भाजपा प्रत्याशी अर्जुन सिंह पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि दोष प्रधानमंत्री का नहीं है, बल्कि वह नहीं जानते हैं. दोष उन लोगों का है, जिनकी बातों पर उसे (अर्जुन सिंह) प्रत्याशी बनाया गया. उन्होंने कहा कि नोआपाड़ा का बहुत ही प्रिय लड़का था विकास बोस. उसकी मौत के मामले को दबाया गया है. आप सभी लोग खुद समझ लें कि कौन गुनहगार है, नाम नहीं बताऊंगी. माकपा के शासन काल में उसकी मौत के मामले को दबाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel