17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाद्य विभाग ने रद्द राशन कार्डों से जुड़े दस्तावेज इडी को सौंपे

राशन घोटाला. इडी की जांच के रडार पर है 50 से भी ज्यादा लोग

राशन घोटाला. इडी की जांच के रडार पर है 50 से भी ज्यादा लोग कोलकाता. राशन घोटाले की जांच कर रहे इडी को राज्य खाद्य विभाग की ओर से रद्द किये गये राशन कार्डों से संबंधित दस्तावेज सौंपे गये हैं. सूत्रों के अनुसार, खाद्य विभाग ने करीब एक हजार पन्नों का दस्तावेज इडी कार्यालय को सौंपा गया है. इडी ने राज्य में रद्द किये गये राशन कार्डों से संबंधित जानकारी देने के लिए तीन बार पत्र भेजे थे. पत्र में वर्ष 2018 के बाद राज्य में रद्द किये गये राशन कार्ड एवं मौजूदा राशन कार्ड की संख्या की जानकारी मांगी गयी थी. इडी को आशंका है कि फर्जी राशन कार्ड बना कर भी घोटाले को अंजाम दिया गया. आशंका जतायी जा रही है कि बायोमेट्रिक कार्ड लागू होने के बाद भी फर्जी राशन कार्ड से सामग्री जुटायी जा रही थी और उन सामानों को बाजार में ऊंचे दामों पर बेचा जाता था. इस तरह आरोपी करोड़ों रुपये कमाते थे. इडी अधिकारी घोटाले से जुटायी गयी राशि से कौन-कौन लोग लाभान्वित हुए हैं, इसका पता लगाने में जुटे हैं. सूत्रों के अनुसार, इडी की जांच के रडार पर 50 से ज्यादा लोग भी हैं. ये व्यवसाय व अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े हैं. आशंका है कि ये लोग घोटाले की राशि से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर लाभान्वित हुए होंगे. दो जगहों पर छापेमारी : राशन घोटाले में पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक, बनगांव नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन शंकर आध्या, व्यवसायी बकीबुल रहमान सहित कुछ अन्य लोग इडी द्वारा गिरफ्तार किये जा चुके हैं. इडी आरोपियों की संपत्तियों से जुड़े तथ्यों का पता लगाने में भी जुटा है. गुरुवार को इडी अधिकारियों ने उत्तर 24 परगना के बनगांव के दो जगहों पर छापेमारी की. वहां आध्या से संबंधित कुछ तथ्यों का पता लगाने के लिए अधिकारी पहुंचे थे. कुछ लोगों से पूछताछ भी की गयी. हालांकि, इडी की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं बताया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें