बारासात. उत्तर 24 परगना जिले के देंगगा के नूर नगर इलाके में ड्यूटी से घर लौटते समय मंगलवार शाम एक लॉरी के धक्के से सिविक वाॅलंटियर की मौत हो गयी. उसका नाम रिपन गोलदार (29) बताया गया है. जानकारी के मुताबिक, वह बाइक से घर लौट रहा था. थाने में ड्यूटी कर लौटते समय ही तेज रफ्तार में आ रही मालवाही लॉरी की चपेट में आ गया. घटनास्थल पर ही रिपन की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित इलाके के लोगों ने रास्ता अवरोध कर विरोध प्रदर्शन किया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

