12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्षद के पति पर पूजा का पैसा गबन करने का आरोप

दुर्गापूजा के लिए सरकारी चंदे का पैसा का गबन करने का आरोप टीटागढ़ में एक तृणमूल पार्षद के पति पर लगा है.

पार्षद मौसमी भट्टाचार्य ने आरोपों से किया इनकार

प्रतिनिधि, बैरकपुर

दुर्गापूजा के लिए सरकारी चंदे का पैसा का गबन करने का आरोप टीटागढ़ में एक तृणमूल पार्षद के पति पर लगा है. चंदे का दिया हुआ चेक पूजा समिति सचिव के नाम पर है. उस चेक की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की गयी हैं. हालांकि प्रभात खबर इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. घटना के बाद से टीटागढ़ नगरपालिका के वार्ड नंबर 17 के विवेक नगर में तनाव है. कुछ लोग पूजा के लिए सरकारी अनुदान राशि के गबन का आरोप लगाते हुए आगे आये हैं. ये लोग पूजा समिति के सचिव रह चुके हैं. 2023 पूजा समिति के संयुक्त अध्यक्ष रिंटू चक्रवर्ती ने देवमाल्या इंटरप्राइजेज के नाम से चेक की तस्वीर पोस्ट की. संयोग से उस वार्ड की विवेक नगर सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति अपने 63वें वर्ष में प्रवेश कर गयी है. 2023 सरकारी अनुदान पूजा समिति के अध्यक्ष की कंपनी के नाम होने पर टीटागढ़ के विवेकनगर इलाके में आक्रोश फैल गया है.

सूत्रों से मिली खबरों के अनुसार 70 हजार रुपये का चेक 12 अक्तूबर, 2023 को बैरकपुर ट्रेजरी से “देवमाल्या ” के नाम से जारी किया गया था. उस फर्म के मालिक तृणमूल पार्षद मौसमी भट्टाचार्य के पति देवब्रत भट्टाचार्य उर्फ देबू हैं. टीटागढ़ नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन प्रशांत चौधरी ने कहा कि पूजा समिति का अपना खाता होने के बावजूद किसी के निजी खाते के नाम पर चेक कैसे जारी किया जा सकता है.

अगर ऐसी कोई घटना घटती है, तो यह दूसरी बात है. बहरहाल, यह सब जांच का विषय है. मामले की जानकारी वरीय नेतृत्व को दी जाएगी. दूसरी ओर, पूजा समिति के अध्यक्ष विश्वजीत बसु ने कहा कि सोशल मीडिया पर उन्होंने देखा कि दुर्गापूजा के लिए सरकारी दान किसी के निजी खाते में आ गया है. इससे अधिक वह कुछ नहीं जानता. स्थानीय पार्षद मौसमी भट्टाचार्य ने पति पर लगे आरोप को खारिज करते हुए कहा कि पूजा समिति के पास बैंक चेक सुविधा बुक नहीं थी. तब खड़दह थाने से कहा गया था कि अध्यक्ष के पास चालू खाता होगा, तो पूजा के लिए सरकारी अनुदान मिलेगा. अन्यथा चेक बाउंस हो जायेगा. तभी पूजा समिति की अनुमति से उनके पति के चालू खाते के नाम से एक चेक जारी किया गया था. सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वालों ने पैसे की हेराफेरी की शिकायत की. स्थानीय पार्षद मौसमी भट्टाचार्य ने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की चेतावनी दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें