25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बराकर में अतिक्रमण को लेकर दुकानदारों को निगम की चेतावनी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार आसनसोल नगर निगम की ओर से बराकर बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर सचेत किया गया. नगर निगम की ओर से बराकर स्टेशन रोड से बैगुनिया मोड़ तक दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने को लेकर चेतावनी दी गयी.

आसनसोल.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार आसनसोल नगर निगम की ओर से बराकर बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर सचेत किया गया. नगर निगम की ओर से बराकर स्टेशन रोड से बैगुनिया मोड़ तक दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने को लेकर चेतावनी दी गयी. इस संदर्भ में नगर निगम के कानूनी सलाहकार रबिउल इस्लाम ने बताया कि सड़क के किनारे सरकारी जमीन पर स्थायी रूप से दखल करके व नाली पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को सचेत किया जा रहा है कि वे वहां से हट जायें. सड़क की ओर छावनी न निकालें, बारिश का समय है, नाली को कवर करने से नालियां जाम हो जाती हैं और इससे गंदा पानी सड़क पर बहने लगता है. जिससे लोगों को परेशानी होती है. उन्होंने कहा कि अस्थाई दुकानदारी करने वाले हॉकर, दुकानदारी करने के बाद रोज दुकान हटा लें.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश के मुताबिक सभी 106 वार्डों में आसनसोल नगर निगम की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. व्यवसाय करने पर रोक नही लगायी जा रही है. लेकिन सरकारी जमीन को स्थाई रूप से दखल कर न करें. उक्त अभियान में नगर निगम के बोरो चेयरमैन रबि लाल टुडु, चैतन्य माजी, शताब्दी भंडारी, बीएल एंड एलआरओ, कुल्टी पुलिस अधिकारी तथा ट्रैफिक गार्ड आदि सभी शामिल थे. गौरतलब है कि गत सोमवार को नियामतपुर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था. जिससे दुकानदारों में रोष है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें