दोनों ओर से थाने में की गयी है शिकायत
प्रतिनिधि, खड़दह
उत्तर 24 परगना के खड़दह के रहरा थानांतर्गत पातुलिया ग्राम पंचायत के शोलपाड़ा इलाके में बुधवार रात तृणमूल के दो गुटों में झड़प हो गयी, जिसमें दोनों ओर से पांच लोग घायल हो गये. घटना के बाद से ही इलाके में तनाव है. जानकारी के अनुसार, पातुलिया अंचल के तृणमूल छात्र परिषद के अध्यक्ष इमरान खान के समर्थक शेख सुजान और शेख काशेम अली पर बुधवार की रात एक कार्यक्रम से घर लौटते समय शेख साहिल व उसके लोगों ने मिलकर हमले किये.
वहीं, इमरान के गुट के खिलाफ भी मारपीट का आरोप लगाया गया है. दूसरे गुट के दो लोग घायल हैं. उनके नाम खजामुद्दीन सरदार और उनके चाचा सैफुल सरदार हैं. दोनों गंभीर रूप से घायल हैं. इनका आरोप है कि वे लोग बैठे थे, तभी इमरान के लोगों ने आकर हमला किया. पिस्तौल के बट और बेल्ट से पीटा गया.
पातुलिया अंचल तृणमूल छात्र परिषद के अध्यक्ष इमरान खान ने कहा कि 21 जुलाई की रात पार्टी कार्यकर्ता शेख मुरसाली को शेख साहिल, शेख कुर्बान और शेख सैफुल ने पीट दिया. जब वे लोग उसे बचाने पहुंचे, तो उनके साथ भी मारपीट की गयी. उनका आरोप है कि शराब के नशे में साहिल और उसके लोगों ने शेख सुजान और शेख कासिम पर हमले किये. साहिल और कुर्बान के अत्याचार से लोग परेशान है. दोनों ओर से घटना की थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.
पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है