रानाघाट आरपीएफ ने की कार्रवाई
प्रतिनिधि, कल्याणी
सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के आरोप में रानाघाट आरपीएफ ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके नाम शांतनु पाल और अर्पण मित्रा हैं. बुधवार रात को दोनों को रानाघाट स्टेशन यार्ड से गिरफ्तार किया गया. उनके पास से करीब 600 लोगों के सर्टिफिकेट बरामद किये गये हैं. जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार दोनों विभिन्न जिलों में बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे रुपये ठगते थे. वे नदिया के माजदिया के रहनेवाले हैं. उनसे पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, दोनों बुधवार रात दोनों ट्रॉली लेकर रानाघाट यार्ड में घूम रहे थे. जानकारी पाकर आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश पंडित के नेतृत्व में अभियान चलाकर दोनों को हिरासत में लिया गया. उन्होंने बताया कि दोनों दमदम के देवफुलिया जा रहे थे. लेकिन वे दोनों स्टेशन से दूर रेल यार्ड क्यों गये थे, यह पूछने पर सही बात सामने आ गयी और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है