28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

एक जून से धार्मिक स्थलों के खोले जाने पर बोले कैलाश विजयवर्गीय, ममता सरकार की जल्दबाजी व जोखिम भरा है ये कदम

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा एक जून से राज्य के मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्च सहित सभी धार्मिक स्थल खोले जाने के निर्णय पर भाजपा ने सवाल उठाते हुए इसे सरकार की जल्दबाजी और जोखिम भरा कदम करार दिया है. भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने ये बातें कहीं. पढ़िए अजय कुमार की रिपोर्ट.

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा एक जून से राज्य के मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्च सहित सभी धार्मिक स्थल खोले जाने के निर्णय पर भाजपा ने सवाल उठाते हुए इसे सरकार की जल्दबाजी और जोखिम भरा कदम करार दिया है. भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने ये बातें कहीं. पढ़िए अजय कुमार की रिपोर्ट.

Also Read: झारखंड में टिड्डी दल के हमले की आशंका, गढ़वा के कई प्रखंडों को किया गया अलर्ट
छूट देना उचित नहीं

भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की एक जून से सभी धार्मिक स्थलों को खोले जाने की घोषणा पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अभी यह सरकार की जल्दबाजी है. जब तक कोरोना पर नियंत्रण नहीं हो जाता. इस तरह की छूट देना उचित नहीं है.

Also Read: Weather Forecast LIVE Updates : देश के ज्यादातर हिस्सों में आज बारिश के आसार, जानें मौसम का पूरा हाल
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना है चुनौती

भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि लोग अपने घर पर भी बैठ कर ईश्वर का स्मरण कर सकते हैं. इस प्रकार जोखिमभरा निर्णय सरकार को तभी लेना चाहिए, जबकि उसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की क्षमता हो, तभी यह छूट देनी चाहिए. अन्यथा नहीं देनी चाहिए.

Also Read: Breaking news : बोले केजरीवाल- हम कोशिश कर रहे हैं कि कोरोना से किसी की मौत ना हो
ओछा बयान शोभा नहीं देता

कैलाश विजयवर्गीय ने सवाल किया कि सरकार धार्मिक स्थलों में होने वाली भीड़ को कैसे संभाल पायेगी ? क्या वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सरकार करवा पायेगी ? उल्लेखनीय है कि भाजपा पहले से ही बंगाल में लॉकडाउन पालन करने में अवहेलना का आरोप लगाती रही है. मुख्यमंत्री के कोरोना को तकिया बना कर सो जाइये के बयान पर टिप्पणी करते हुए श्री विजयवर्गीय ने ट्वीट किया है कि ये आपका जनता के नाम संदेश है या आपका पलायनवाद. कोरोना को तकिया बनाने की सलाह देना, किसी राज्य के मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता. आप स्पष्ट क्यों नहीं कहतीं कि आप कोरोना संक्रमण को रोक पाने में असमर्थ हैं.

Also Read: अपहरण के बाद सीसीएलकर्मी की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार
सीएम के नौ साल के कार्यकाल पर कोसा, पीएम के नेतृत्व को सराहा

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आपके नौ साल के कार्यकाल की उपलब्धि है कि बंगाल में स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी. देश के कोरोना से मृत्यु दर 2.84 फीसदी है, जबकि पश्चिम बंगाल में मृत्यु दर देश में सबसे ज्यादा 6.50 फीसदी है. मुख्यमंत्री के साथ-साथ आप स्वास्थ्य मंत्री भी हैं, कुछ तो जिम्मेदार बनिए. उन्होंने मोदी 2.0 सरकार की प्रथम वार्षिकी पर शुभकामना देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा हो गया. कोरोना संक्रमण ने देश के सामने नयी चुनौतियां खड़ी की है, पर प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश ने उससे भी मुकाबला किया. बहुत जल्द हम उबरेंगे और दुनिया को दिशा दिखायेंगे.

Posted By : Guru Swarup Mishra

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें