28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कोरोना प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की वर्चुअल मीटिंग, ममता बोली- बंगाल में काबू में है संक्रमण

Bengal news, Kolkata news : कोराना वायरस संक्रमण संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य में कोरोना संबंधी हालात से कुशलतापूर्वक निपटा गया है. राज्य ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हरसंभव कदम उठाये गये हैं. इस वजह से बंगाल में कोरोना के हालात काबू में हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री को संक्रमण से उबरने वाले लोगों की दर की जानकारी दी. साथ ही बताया कि राज्य में संक्रमण के नये मामलों की संख्या में भी गिरावट आ रही है.

Bengal news, Kolkata news : कोलकाता : कोराना वायरस संक्रमण संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य में कोरोना संबंधी हालात से कुशलतापूर्वक निपटा गया है. राज्य ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हरसंभव कदम उठाये गये हैं. इस वजह से बंगाल में कोरोना के हालात काबू में हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री को संक्रमण से उबरने वाले लोगों की दर की जानकारी दी. साथ ही बताया कि राज्य में संक्रमण के नये मामलों की संख्या में भी गिरावट आ रही है.

सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में केंद्र और अन्य एजेंसियों के साथ मिल कर बंगाल सरकार काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी. मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर कोरोना से लड़ाई के लिए पर्याप्त फंड मुहैया नहीं कराने का आरोप लगाया. उन्हाेंने कहा कि केंद्र सरकार ने अब तक मात्र 193 करोड़ रुपये प्रदान किये हैं, जबकि राज्य सरकार ने 4000 करोड़ रुपये खर्च किये हैं.

कोविड-19 के टीकाकरण कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए केंद्र के साथ मिलकर काम करेगा बंगाल

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को विश्वास दिलाया कि उनकी सरकार राज्य में कोविड-19 के टीकाकरण कार्यक्रम के त्वरित क्रियान्वयन के लिए केंद्र समेत सभी अन्य पक्षकारों के साथ मिलकर काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया है कि हम केंद्र तथा सभी पक्षकारों के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार हैं, ताकि जैसे ही टीका उपलब्ध हो, सभी का जल्द से जल्द टीकाकरण किया जा सके. वक्तव्य के मुताबिक, सुश्री बनर्जी ने मोदी को आश्वासन दिया कि टीकाकरण कार्यक्रम के लिए पश्चिम बंगाल प्रशिक्षित मानव संसाधन तथा आवश्यक आधारभूत ढांचे के साथ पूरी तरह से तैयार है.

Also Read: IRCTC/ Indian Railways News : बंगाल, झारखंड व बिहार के यात्रियों के लिए खुशखबरी, एक दिसंबर से चलेंगी 6 स्पेशल ट्रेन, इन ट्रेनों के बारे में जानें
बंगाल के साथ ही अन्य राज्यों के मरीजों का भी हो रहा इलाज

कोरोना संकट पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बीमारी जब फैलती है, तो किसी को पता नहीं चलता है. इसे हाथ दबाकर तुरंत ठीक नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि बंगाल एक संवेदनशील राज्य है. यहां की सीमा बांग्लादेश-भूटान से लगती है. उन्होंने बताया कि इन देशों से भी मरीज बंगाल में इलाज के लिए आते हैं. अगर बांग्लादेश में कोरोना बढ़ता है, तो इसका असर बंगाल पर भी पड़ता है. उन्होंने कहा कि बिहार, झारखंड, ओड़िशा से भी राज्य में लोग इलाज करवाने आते हैं. इसके बावजूद राज्य में कोरोना से मृत्यु दर काफी कम है.

जीएसटी का भुगतान करने का आग्रह

मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान प्रधानमंत्री के समक्ष एक बार फिर बकाया जीएसटी का मुद्दा उठाया. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से मांग की है कि केंद्र सरकार को राज्यों का जीएसटी बकाये का पैसा जारी करना चाहिए. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार पर राज्य सरकार का 8500 करोड़ रुपये बतौर जीएसटी बकाया है. गौरतलब कि मुख्यमंत्री ने इससे पहले भी केंद्र सरकार पर जीएसटी का बकाया नहीं देने का आरोप लगा चुकी था. उन्होंने कहा था कि केंद्र के ऐसा ना करने से राज्य के आर्थिक ढांचे पर असर पड़ता है. हालांकि, बीच में केंद्र की ओर से कुछ राशि जारी की गयी थी. बंगाल उन 8 राज्यों में शामिल है, जहां कोरोना के मामलों में अचानक उछाल आया है. यही कारण है कि प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना प्रभावित राज्यों के सीएम के साथ बैठक की.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें