Odisha Train Accident: ओडिशा रेल हादसे में दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा अब तक 502 लोगों को 13.31 करोड़ मुआवजा वितरित किया गया है. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वितरण का कार्य तेजी से चल रहा है. 96 मृतकों की पहचान हो चुकी है. वहीं सैकड़ों शव अभी भी भुवनेश्वर स्थित शवगृहों में रखे हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार, मुआवजा पाने वालों में 294 साधारण रूप से घायल, 112 गंभीर रूप से घायल लोग हैं. साथ ही मुआवजा पाने वालों में 96 मृतकों के परिजन भी शामिल हैं.
बताया जाता है कि रेलवे द्वारा साधारण घायलों को पचास हजार, गंभीर रूप से घायलों को दो लाख और मृतकों को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जा रहा है. दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मुख्यालय, भुवनेश्वर, बालासोर स्टेशन, सोरो स्टेशन, खंतापाड़ा स्टेशन, भद्रक स्टेशन और कटक स्टेशनों पर मुआवजा दिया जा रहा है. साधारण रूप से घायल 294 लोगों को 14,70000 और 112 गंभीर रूप से घायलों को 2,2400000 मुआवजा दिया गया है.
इधर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी बड़ी घोषणा की है. ममता बनर्जी ने कहा है कि इस रेल दुर्घटना में जिन लोगों की जान गयी है, उनके एक परिजन को तृणमूल कांग्रेस की सरकार नौकरी देगी. इतना ही नहीं, दुर्घटना में लोगों के अंग-भंग हो गये हैं, उनके परिवार के एक सदस्य को भी नौकरी देगी बंगाल सरकार.
ममता बनर्जी ने कहा कि फिलहाल ओडिशा के अलग-अलग अस्पतालों में पश्चिम बंगाल के कम से कम 206 घायल यात्री इलाज करवा रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘कटक के अस्पतालों में भर्ती 33 यात्रियों की हालत गंभीर है.’ ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि बंगाल के कुछ मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी भी कल उनके साथ ओडिशा जायेंगे.