31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पश्चिम बंगाल : नदिया में दर्दनाक हादसा, ट्रक और कार की टक्कर में दो बच्चों समेत 5 लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में शुक्रवार की सुबह बड़ा हादसा हुआ है.नदिया जिले के नकाशीपाड़ा में भीषण सड़क हादसे में दो बच्चों समेत कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई. गौरतलब है कि टोल प्लाजा के सामने एक ट्रक और चार पहिया वाहन की टक्कर हो गई.

पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में शुक्रवार की सुबह बड़ा हादसा हुआ है. नदिया जिले के नकाशीपाड़ा में भीषण सड़क हादसे में दो बच्चों समेत कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई. गौरतलब है कि टोल प्लाजा के सामने एक ट्रक और चार पहिया वाहन की टक्कर हो गई. स्थानीय निवासियों का दावा है कि नेशनल हाईवे पर काम के चलते एक लेन बंद है. इसलिए टू-वे ट्रैफिक एक लेन से चल रहा है.स्थानीय लोगों की शिकायत है कि वाहन बहुत तेज गति से चल रहे थी जिसके कारण उक्त हादसा हुआ है.

Also Read: बंगाल: पानागढ़ में स्लैब लोडिंग के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से घायल बिहार के मजदूर की अस्पताल में मौत आमने-सामने हुई टक्कर

स्थानीय सूत्रों के राजमार्ग संख्या 34 पर टोल प्लाजा के सामने बहरमपुर जा रही एक ट्रक से कार की आमने-सामने टक्कर हो गई. पुलिस मृतकों की शिनाख्त का प्रयास कर रही है. शव फिलहाल नकाशीपाड़ा ग्रामीण अस्पताल में हैं. स्थानीय निवासियों ने पुलिस की निगरानी के साथ-साथ यातायात नियंत्रण की मांग की है. स्थानीय लोग यह भी सवाल कर रहे हैं कि ऐसे दुर्घटना संभावित क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस की निगरानी क्यों नहीं है. साथ ही उन्होंने सड़क का काम जल्द पूरा करने की भी मांग की है. घटना के तुरंत बाद रेस्क्यू टीम को सूचना दी गई. दुर्घटनाग्रस्त कार को बाहर निकाला गया.

Undefined
पश्चिम बंगाल : नदिया में दर्दनाक हादसा, ट्रक और कार की टक्कर में दो बच्चों समेत 5 लोगों की मौत 2
स्थानीय लोगों में काफी रोष

स्थानीय लोगों का दावा है कि यह हादसा सड़क के कारण हुआ है. स्थानीय लोगों की शिकायत है कि इस तरह के हादसे यहां लगभग लगातार होते रहते हैं. इस दुर्घटना से स्थानीय लोगों में काफी रोष है और वे जिला प्रशासन के खिलाफ अपना रोष जता रहे हैं. आरोप है कि क्रेन को सूचना देने के बाद डेढ़ घंटे बाद क्रेन आई, हालांकि क्रेन एसीडब्ल्यू है. देर से क्रेन आने के कारण लोग भड़क गये. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने मांग की है कि सिविक वोलेंटियर्स को यहां तैनात किया जाए और अगर जल्द ही सड़क का निर्माण हो जाए तो इस दुर्घटना से बचना संभव हो पाएगा.

Also Read: आसनसोल में TMC सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के लापता होने के पोस्टर लगे, ये है वजह…

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी, आसनसोल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें