31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अशोक अपहरण कांड : पुलिस रिमांड में अनूप ने पलक पर लगाया फंसाने का आरोप

आसनसोल : आसनसोल साऊथ थाना क्षेत्र के बलतोड़िया बिहारीपाड़ा निवासी अकल कानू के पुत्र अशोक कानू (25) अपहरण कांड का मुख्य आरोपी सीवान (बिहार) विशुनपुरा सरसर निवासी अनूप यादव ने पुलिस रिमांड में कांड में अपनी संलिप्तता से इंकार किया. कांड में नामजद आरोपी जमशेदपुर (झारखंड) निवासी अशोक भारती की बेटी पलक भारती के साथ कांड के बाद फोन पर हुई बातचीत में अपनी आवाज को भी पहचानने से इंकार कर दिया.

आसनसोल : आसनसोल साऊथ थाना क्षेत्र के बलतोड़िया बिहारीपाड़ा निवासी अकल कानू के पुत्र अशोक कानू (25) अपहरण कांड का मुख्य आरोपी सीवान (बिहार) विशुनपुरा सरसर निवासी अनूप यादव ने पुलिस रिमांड में कांड में अपनी संलिप्तता से इंकार किया. कांड में नामजद आरोपी जमशेदपुर (झारखंड) निवासी अशोक भारती की बेटी पलक भारती के साथ कांड के बाद फोन पर हुई बातचीत में अपनी आवाज को भी पहचानने से इंकार कर दिया.

पलक द्वारा उसे कांड में फंसाने की बात कही. कड़ाई से पूछताछ के बाद उसने स्वीकार किया कि फोन पर पलक के साथ हुई बातचीत में उसी की आवाज है. उसने अबतक अपहृत अशोक के विषय में पुलिस को कुछ भी नहीं बताया है. पुलिस को उम्मीद है कि 14 दिन की रिमांड अवधि में वह अनूप से सारे राज उगलवा लेगी.

सनद रहे कि 15 फरवरी को अशोक अपने कुछ दोस्तों के साथ चार दिन के लिए घूमने जाने की बात कहकर 15 फरवरी 2020 को घर से निकला था. उसके बाद वह आज तक वापस नहीं लौटा. नौ मार्च को कुछ सबूत मिलने पर उसके पिता श्री कानू ने अपहरण का मामला दर्ज कराया. जिसमें उसने जमशेदपुर निवासी पलक कुमारी को नामजद आरोपी बनाया. पलक को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

Also Read: गणपति ज्वेलर्स लूटकांड : मास्टरमाइंड अजय राम की निशानदेही पर सोना, मोबाइल फोन और कार बरामद

उसने पुलिस को बताया कि अशोक को प्यार के जाल में फंसाकर उसे सीवान ले जाकर अनूप यादव के हवाले किया था. पुलिस अनूप यादव की तलाश में लगातार छापेमारी की. अदालत से कुर्की का आदेश जारी होते ही बीते शनिवार को अनूप अदालत में सरेंडर किया. पुलिस उसे 14 दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.

रविवार को रिमांड के पहले दिन उसने कांड में अपनी संलिप्तता से ही इंकार कर दिया. उसने कहा कि पलक उसे इस कांड में फंसा रही है. पुलिस के पास पलक के साथ अनूप की बातचीत का ऑडियो क्लिपिंग था. इसमें वह अपनी आवाज पहचानने से इंकार कर दिया. कड़ाई से पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि यह उसी की आवाज है.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें