कोलकाता.
राज्यपाल के खिलाफ एक महिला द्वारा लगाये गये यौन उत्पीड़न के आरोपों के बीच विधानसभा के अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने कहा कि राज्यपाल के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया जा सकता है. हालांकि पुलिस की ओर से मामले की जांच के लिए एसआइटी का गठन किया गया है. शुक्रवार की शाम तृणमूल उम्मीदवार सायनी घोष के समर्थन में बारुईपुर में चुनाव प्रचार के लिए विधानसभा अध्यक्ष निकले थे. हुड खुले वाहन से वह चुनाव प्रचार कर रहे थे. इस दौरान राज्यपाल से प्रसंग पर पूछे जाने पर उनका साफ कहना था कि राज्यपाल या राष्ट्रपति के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया जा सकता है. हालांकि मुख्यमंत्री को भी राज्यपाल को लेकर मुखर होते देखा गया है. ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष का यह बयान सामने आया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है