कोलकाता. एक समय भांगड़ के कद्दावर तृणमूल नेता रहे अराबुल इस्लाम फिलहाल जेल में है. अब पुलिस ने अराबुल के करीबी माने जानेवाले एक और तृणमूल नेता को गिरफ्तार किया है. उसका नाम इब्राहिम मोल्लाह उर्फ बापी है. बता दें कि पूर्व पंचायत प्रधान रेजिना खातून के पति बापी पर विधायक सौकत मोल्लाह के करीबी खैरुल इस्लाम नामक तृणमूल नेता की हत्या करने की साजिश रचने का आरोप है. इसकी जानकारी मिलने पर बापी को पोलेरहाट थाने की पुलिस ने गुरुवार को चिचानी इलाके से गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार को आरोपी को बारुईपुर कोर्ट में पेश किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है