बैरकपुर, मनोरंजन सिंह : पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी में बड़ो मां के मंदिर में दर्शन के लिए मंगलवार को तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी पहुंचे थे. उनके इधर नैहाटी जाने से पहले ही जगदल में फायरिंग की घटना हुई. इसका आरोप भाटपाड़ा नगरपालिका के वार्ड नंबर 18 की तृणमूल पार्षद सुनीता सिंह के बेटे नमित सिंह पर लगा है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद जगदल के तृणमूल विधायक सोमनाथ श्याम और भाटपाड़ा नगरपालिका के पार्षदों ने नमित को छुड़ाने के लिए पुलिस थाने गये थे, लेकिन लेकर काफी देर तक पुलिस संग बहस हुई.
जानकारी के मुताबिक, इससे पहले नमित सिंह को एनआईए ने बम रखने और बम विस्फोट करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. पुलिस ने नमित के पास से दो राउंड कारतूस बरामद किया है. इधर, नमित सिंह की गिरफ्तार किस कारण से हुई, यह जानने के लिए जगदल के विधायक सोमनाथ श्याम थाना पहुंचे थे. पुलिस के मुताबिक, नमित सिंह की रिहाई के लिए विधायक सोमनाथ श्याम ने ओसी से बहस की. हालांकि सोमनाथ श्याम ने कहा है कि वह छुड़ाने नहीं आये थे बल्कि वह यह पता लगाने आये कि किस कारण से क्यों गिरफ्तार किया गया है.
सोमनाथ श्याम ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता संजय सिंह ने अपने लोगों के साथ नमित सिंह की मां की को गाली-गलौज किया. इसका ही नमित सिंह ने विरोध किया. हालांकि संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि नमित सिंह ने फायरिंग की. लगातार तीन राउंड फायरिंग की. हालांकि गोली किसी को नहीं लगी, एक व्यक्ति गोली लग सकती थी लेकिन वह बाल बाल बच गया. इधर, बैरकपुर सांगठनिक जिला भाजपा ने आरोप लगाया है कि तृणमूल पार्षद के बेटे ने फायरिंग की और पुलिस ने जब गिरफ्तार किया, तो विधायक छुड़ाने के लिए दौड़े गये थे. पुलिस का कहना है कि नमित सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 323/324/143/147/152/332/353/34 और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.