7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रबींद्र सरोवर में पालतू जानवरों के साथ प्रवेश पर रोक

रबींद्र सरोवर में पालतू जानवरों को साथ ले जाने पर प्रशासन ने रोक लगा दी है. इस बाबत सरोवर के मुख्य द्वार पर पोस्टर चस्पा किया गया है.

संवाददाता, कोलकाता

रबींद्र सरोवर में पालतू जानवरों को साथ ले जाने पर प्रशासन ने रोक लगा दी है. इस बाबत सरोवर के मुख्य द्वार पर पोस्टर चस्पा किया गया है. केएमडीए ने जगह-जगह पोस्टर लगाये हैं. केएमडीए ने सरोवर के बेहतर रखरखाव के लिए ऐसा किया है. इससे प्रात: भ्रमण करनवाले जहां खुश हैं, वहीं पशु प्रेमी नाराज. गौरतलब सुबह प्रात: भ्रमण के समय बहुत से लोग अपने पालतू जानवरों को साथ ले आते हैं. लेकिन साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखते. पालतू जानवर जहां-तहां मल-मूत्र का त्याग कर देते हैं. इससे वहां परिवेश खराब होता है.

उल्लेखनीय है कि साल 2014 से यहां पर पालतू जानवरों को साथ ले जाने पर मनाही थी. लेकिन इसकी अवहेलना कर पालतु जानवारों ले जाते थे. इसके खिलाफ लैंड एंड केयर फॉर एनिमल की सुष्मिता राय ने सवाल किया था कि रोज तो इतने लोग यहां आते हैं. उनकी वजह से क्या पर्यावरण प्रदूषित नहीं होता है. प्रदूषण के लिए केवल पालतू पशु ही जिम्मेवार होते हैं. इसके बाद उन्होंने इसका विरोध शुरू किया था. इधर निषेधाज्ञा का स्वागत करने वाले लोगों का कहना है कि केवल फरमान जारी कर देने से काम नहीं होगा. बल्कि उसको अमल में लाना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel