पश्चिम बंगाल के खड़गपुर-बालासोर मुख्य सड़क पर बखराबाद के श्यामपुरा से लेकर पोक्तापुल तक कंक्रीट की सड़क पर बने वायुसेना के आपातकालीन रनवे का उद्घाटन शीघ्र होने के साथ-साथ युद्धक विमान के उतरने और उड़ने भरने का ट्रायल रन भी शुरू होने जा रहा है. कलाईकुंडा वायुसेना के अफसरों के एक प्रतिनिधिदल ने आपातकालीन रनवे का जायजा लेते हुए बेलदा थाने के पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ सुरक्षा को लेकर मुलाकात की.
ट्रायल रन को लेकर कलाईकुंडा वायुसेना के अधिकारी और बेलदा पुलिस कुछ भी खुलकर कहने से इंकार कर रहे हैं. लेकिन आपातकालीन रनवे का जायजा और बेलदा पुलिस के साथ कलाईकुंडा वायुसेना के अफसरों की मुलाकात से कयास लगाये जा रहे हैं कि जल्द ही आपातकालीन रनवे का उद्घाटन और युद्ध विमान उतरने और उड़ान भरने का ट्रायल जल्द शुरू हो सकता है.गौरतलब है कि बेलदा पुलिस स्टेशन के बखराबाद से पोटकापुल तक पांच किलोमीटर के खंड में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 60 पर फाइटर प्लेन लैंडिंग की व्यवस्था की जा रही है, जिसके लिए खड़गपुर-बालासोर मुख्य सड़क पर कंक्रीट से बनी सड़क पर आपातकालीन रनवे का निर्माण किया गया है.
गौरतलब है कि भारत-चीन सीमा क्षेत्र में तनाव बढ़ रहा है. ऐसे में कलाईकुंडा एयर बेस यहां से करीब है, जो बहुत ही महत्वपूर्ण हवाई अड्डा है. इसकी भौगोलिक स्थिति के कारण वायुसेना को सिक्किम राज्य के बगल में इस स्थान से चीनी सीमा तक उड़ान भरने में 20 मिनट लगेंगे. इस रनवे के निर्माण के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 60 के दोनों ओर लगभग 30 मीटर भूमि भी ली गयी है. अब जल्द ही कार्य पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है.