कोलकाता. उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा में अपराधियों को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर अपराधियों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गये. सभी का सिलीगुड़ी के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना बुधवार की देर रात की है. जानकारी के मुताबिक चोपड़ा के आमतला में दिल मोहम्मद नामक अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम गयी थी. इसके खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज था. जैसे ही पुलिस आरोपी के घर के पास पहुंची, अचानक पुलिस टीम पर हमला किया गया. घटना में दो पुलिस अधिकारी, एक कांस्टेबल व गाड़ी चालक घायल हो गया. बाद में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल ले गये. पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है