पुलिस रिमांड में भेजा गया आरोपी पुरुलिया. जिले के झालदा थाना क्षेत्र के काराडूबा गांव में वयोवृद्ध महिला नीलमणि महतो(70) की हत्या के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया. उसका नाम महादेव महतो(36) बताया गया है, जो उक्त गांव का ही रहनेवाला है. मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को रात काराडूबा गांव में नीलमणि महतो(70) को उनके घर में लहूलुहान हालत में अचेत पाया गया था. उन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत करार दिया. घटना के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू की. इस क्रम में काराडूबा गांव के ही रहनेवाले महादेव महतो नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का दावा है कि कुल्हाड़ी से वार कर वृद्धा को मौत के घाट उतारा गया था. हत्या की सटीक वजह अभी सामने नहीं आयी है. मंगलवार को पुरुलिया जिला अदालत में पेश करने पर आरोपी को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

