बांकुड़ा.
शनिवार को सुबह करीब 6:30 बजे जिले के बरजोड़ा इंडस्ट्रियल एरिया के घुटगोरिया स्थित एक स्टील फैक्टरी में काम के दौरान हुए हादसे में एक मजदूर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सहरजोड़ा गांव निवासी विजय धीवर(19) के रूप में की गयी है. सूचना पाते ही बरजोड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में लग गयी.हादसे के बाद मजदूरों का विरोध
विजय की मौत की खबर फैलते ही फैक्टरी के भीतर मौजूद मजदूरों ने अधिकारियों पर सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध शुरू कर दिया. देखते ही देखते मजदूर फैक्टरी के बाहर भी जमा हो गए. घुटगोरिया पंचायत प्रधान और औद्योगिक क्षेत्र के मजदूर नेता गणेश मंडल के पहुंचने पर स्थिति कुछ हद तक शांत हुई, लेकिन भाजपा समर्थित मजदूरों ने विरोध जारी रखा. भाजपा के बिष्णुपुर ऑर्गेनाइजेशनल डिस्ट्रिक्ट अध्यक्ष सुजीत अगस्ती ने फैक्टरी प्रबंधन पर श्रम कानूनों के उल्लंघन का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बरजोड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में छोटी और मध्यम फैक्ट्रियों में मजदूरों की सुरक्षा की अनदेखी हो रही है. वहीं बरजोड़ा के विधायक आलोक मुखर्जी ने इन आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस मजदूरों के साथ है और कुछ लोग केवल मीडिया में बयानबाजी कर रहे हैं.
हादसे का ब्योरा व मुआवजा
मृतक के सहकर्मियों के अनुसार विजय सुबह चाय-बिस्कुट के बाद शिफ्ट में शामिल हुआ था. कंप्रेसर मशीन चालू करते समय बेल्ट टूटकर उसके चेहरे पर लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे बरजोड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस और प्रशासन की मध्यस्थता के बाद फैक्टरी प्रबंधन ने अंतिम संस्कार के लिए 50 हजार रुपये, 10 लाख रुपये एकमुश्त मुआवजा और विजय के पिता देवदास धीवर को नौकरी देने का आश्वासन दिया. इसके बाद मजदूर काम पर लौट आये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

