16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इसीएल पुनर्वास स्थल पर निर्माण रोक कर भू-दाताओं का प्रतिवाद, दी गयी भूमि के बदले चाहिए नौकरी

इसीएल के सोनपुर बजारी गांव पुनर्वास स्थल के निर्माण कार्य को खोट्टाडीह के ज़मीन दाताओं ने बुधवार को रोक दिया.

पांडवेश्वर.

इसीएल के सोनपुर बजारी गांव पुनर्वास स्थल के निर्माण कार्य को खोट्टाडीह के ज़मीन दाताओं ने बुधवार को रोक दिया. विरोध कर रहे भूमि दाताओं का कहना है कि पांच साल पहले उनसे जमीन अधिग्रहित की गयी थी, लेकिन अब तक उन्हें न मुआवजा मिला है और न ही नौकरी मिली है.

पुनर्वास स्थल पर काम रोका

एनएच-60 के दोनों ओर की जमीन सोनपुर बाजारी गांव के पुनर्वास के लिए सरकारी नियमों के अनुसार अधिग्रहित की गयी थी. करीब चार-पांच साल पहले इसीएल अधिकारियों की ओर से अधिग्रहित जमीन पर काम शुरू किया गया. भूमि दाताओं का आरोप है कि उन्हें बार-बार आश्वासन मिलने के बावजूद नौकरी नहीं दी गयी. इसी कारण उन्होंने निर्माण कार्य रोककर विरोध जताया. भूमि दाताओं ने कहा कि इसीएल अधिकारी लंबे समय से मामले को टालते आ रहे हैं. कई बार संपर्क करने पर भी कोई समाधान नहीं मिला. उनका कहना है कि मजबूर होकर उन्हें विरोध प्रदर्शन करना पड़ा है और वे चाहते हैं कि अधिकारियों उनके मुद्दे पर जल्द कदम उठाएं तथा नौकरी प्रदान करें. भूमि दाताओं ने जिलाध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती और जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह से इस मामले में इसीएल अधिकारियों से बातचीत करने का आग्रह किया है. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गयीं, तो वे आने वाले दिनों में भूख हड़ताल करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel