जामुड़िया. जामुड़िया थाने के केंद्रा फांड़ी क्षेत्र के हिजलगोड़ा गांव में एक बंद घर से महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना के बाद से महिला का पति अपने एक साल के बच्चे के साथ फरार है. स्थानीय लोगों के अनुसार, बैद्यनाथ पात्रा नामक व्यक्ति अपनी पत्नी और एक साल के बच्चे के साथ हिजलगोड़ा गांव में किराए के मकान में रहता था. बैद्यनाथ मूल रूप से जामुड़िया थाना के चुरुलिया फांड़ी क्षेत्र के चीचूडबिल गांव का निवासी है. शुक्रवार को सुबह, स्थानीय लोगों ने बैद्यनाथ को अपने एक साल के बच्चे के साथ घर में ताला लगाकर कहीं जाते हुए देखा. जब लोगों ने उससे उसकी पत्नी के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह रानीगंज में है और वह भी वहीं जा रहा है. लोगों ने ध्यान दिया कि वह अपने साथ सिर्फ अपने बच्चे के साथ साइकिल ले कर जा रहा था, जबकि घर का सारा सामान अंदर ही था और बाहर से ताला लगा हुआ था. लोगों को उसकी बातों पर शक हुआ और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

