7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आसनसोल मंडल : त्योहारों के समय पूर्व रेलवे ने सुनिश्चित की सुरक्षित यात्रा

पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने काली पूजा, दिवाली और छठ पूजा के समय यात्रियों की आवाजाही में संभावित वृद्धि को नियंत्रित करने के लिए आसनसोल, मधुपुर और जसीडीह जंक्शन सहित प्रमुख स्टेशनों पर व्यापक व्यवस्थाएँ की हैं.

आसनसोल.

पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने काली पूजा, दिवाली और छठ पूजा के समय यात्रियों की आवाजाही में संभावित वृद्धि को नियंत्रित करने के लिए आसनसोल, मधुपुर और जसीडीह जंक्शन सहित प्रमुख स्टेशनों पर व्यापक व्यवस्थाएँ की हैं. इन उपायों का उद्देश्य यात्रियों के लिए सुरक्षित, आरामदायक और सुव्यवस्थित यात्रा सुनिश्चित करना है. प्रमुख स्टेशनों पर समर्पित प्रवेश और निकास द्वार, उन्नत साइनेज, बेहतर जन उद्घोषणा प्रणालियाँ और 3,000 से 3,500 वर्ग फुट के होल्डिंग क्षेत्र बनाए गए हैं. यात्रियों की सहायता और सुचारू आवाजाही बनाए रखने के लिए फुट ओवरब्रिज, सर्कुलेटिंग एरिया और अन्य उच्च-यातायात क्षेत्रों में मार्गदर्शन दल और आरपीएफ जवान तैनात हैं.

वॉर रूम और निगरानी प्रणाली

आसनसोल मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय भवन में समर्पित वॉर रूम स्थापित किया गया है, जहाँ सभी प्रमुख स्टेशनों से लाइव सीसीटीवी फीड उपलब्ध है. इसके माध्यम से परिचालन की निगरानी की जाती है और आवश्यकता पड़ने पर तुरंत कार्रवाई होती है. यह उपाय यात्री सुविधा बढ़ाने, आवाजाही सुव्यवस्थित करने और पूरे मंडल में सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के तहत लागू किए गए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel